ICC ODI World Cup: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी, यहां देखें पूरी लिस्ट
इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे.
मुंबई: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो रही है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.
इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. ICC ODI World Cup: इरफान पठान-गौतम गंभीर से लेकर जैक कैलिस-शेन वॉटसन और सुनील गावस्कर तक, इन धुरंधरों ने की सेमीफाइनलिस्ट टीमों की भविष्यवाणी
आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत के 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप के पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा.
बता दें कि इस मेगा इवेंट में खेलने वाले सबसे उम्रदराज पांच खिलाड़ी हैं. इस बार 10 टीमें हिस्सा वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत मुकाबले खेले जायेंगे.
ये हैं सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
वेस्ले बर्रेसी: इस वर्ल्ड कप में नीदरलैंड से खेलने वाले बल्लेबाज वेस्ले बर्रेसी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. फिलहाल वेस्ले बर्रेसी की उम्र 39 साल 149 दिन हैं. वेस्ले बर्रेसी ने नीदरलैंड की टीम के लिए अब तक 45 वनडे खेल चुके हैं. वेस्ले बर्रेसी साल 2011 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे.
वेन डर मर्व: इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर नीदरलैंड टीम का हिस्सा ऑलराउंडर वेन डर मर्व हैं. वेन डर मर्व की उम्र अभी 38 साल 272 दिन हैं. वेन डर मर्व ने अब तक नीदरलैंड टीम के लिए 16 वनडे मैच खेले हैं.
मोहम्मद नबी: इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी हैं. मोहम्मद नबी लगातार तीसरा वनडे वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं. मोहम्मद नबी की उम्र 38 साल 271 दिन हैं. मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान टीम के लिए अब तक 147 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें बल्ले और गेंद दोनों से शानदार योगदान दिया है.
महमूदुल्लाह: इस लिस्ट में चौथे स्थान पर बांग्लादेश की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी महमूदुल्लाह हैं. महमूदुल्लाह की उम्र इस समय 37 साल 237 दिन हैं. साल 2007 में बांग्लादेश के लिए डेब्यू करने वाले महमूदुल्लाह लगातार चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
आर अश्विन: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं. टीम इंडिया की वनडे वर्ल्ड कप टीम में बिल्कुल आखिर में हुए बदलाव में अक्षर पटेल की जगह पर रविचंद्रन अश्विन को टीम का हिस्सा बनाया गया. आर अश्विन की उम्र 37 साल 12 दिन है. अश्विन साल 2011 और 2015 वनडे वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.
वनडे वर्ल्ड कप का इतिहास
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप पहली बार साल 1975 में खेला गया था. इंग्लैंड में खेले गए इस वर्ल्ड कप में कुल 8 देशों ने हिस्सा लिया था. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, टीम इंडिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और ईस्ट अफ्रीका वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले देश थे. पहले वर्ल्ड कप के खिताब पर वेस्टइंडीज ने कब्जा किया था. हालांकि दो बार की वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम पहली बार वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी. वेस्टइंडीज की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं किया है.