मुंबई: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो रही है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.
इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. ICC ODI World Cup: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में इन पांच एक्टिव गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों को करेंगे जमकर परेशान, देखें टॉप 5 धुरंधरों की लिस्ट
आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत के 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप के पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा.
बता दें कि इस बार वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी भारत पहुंच चुकी हैं. वहीं अभी से कौनसी चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं उसको लेकर भी चर्चा शुरू हो चुकी है. इसी बीच 10 दिग्गजों ने जिसमें शेन वॉटसन और सुनील गावस्कर भी शामिल थे उन्होंने अपनी 4 सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को चुनी. इन सभी में एक टीम जो कॉमन थी वह भारत की थी.
दिग्गजों ने सेमीफाइनल के लिए कौन-कौन सी टीम को चुना
गौतम गंभीर – इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया, न्यूजीलैंड
इरफान पठान – टीम इंडिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया
सुनील गावस्कर – इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका
मुथैया मुरलीधरन – टीम इंडिया, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान
संजय मांजरेकर- टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड
क्रिस गेल – टीम इंडिया, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान
रॉबिन उथप्पा – टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड
अरोन फिंच – टीम इंडिया, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान
जैक कैलिस -टीम इंडिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया
शेन वॉटसन – टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान
पांच दिग्गजों ने सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान को चुना
टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान की टीम भी इस वनडे वर्ल्ड कप में कोहराम मचा सकती है. इसकी सबसे बड़ी वजह पाकिस्तान टीम के पास बेहतरीन गेंदबाजी अटैक मौजूद होने के साथ बल्लेबाजी में कप्तान बाबर आजम के रूप में एक बड़ा बल्लेबाज मौजूद होना है. इसके बावजूद इन धुरंधरों में से महज 5 ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के दावेदार के रूप में चुना. इस लिस्ट में शेन वॉटसन, क्रिस गेल, रॉबिन उथप्पा, मुथैया मुरलीधरन और अरोन फिंच का नाम शामिल है.