ICC Men's Under-19 World Cup 2024: वर्ल्ड कप के लिए कुछ ऐसी टीम इंडिया का स्क्वाड, जानें भारत का शेड्यूल समेत पूरी जानकारी

बता दें कि टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा पांच बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया तीन, पाकिस्तान दो, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड एक-एक बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है.

Uday Saharan (Photo Credits: @CricCrazyJohns/ Twitter)

मुंबई: आईसीसी अंडर19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 (ICC U19 Men's Cricket World Cup 2024) कल से शुरू होने वाला है. आईसीसी अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप का 15वां सीजन कल यानी 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका (South Africa) की मेजबानी में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीम हिस्सा लेने वाली हैं. साउथ अफ्रीका के 5 अलग-अलग वेन्यू पर 24 दिन के अदर कुल 41 मुकाबले खेले जाएंगे.

सभी टीमों को चार ग्रुप में बाटा गया है. ग्रुप ए में टीम इंडिया, बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका है. ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड हैं. ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया,श्रीलंका, जिम्बाब्वे और नामिबिया है. वहीं ग्रुप डी में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और नेपाल हैं. इस टूर्नामेंट में टीवी अंपायर होंगे लेकिन डीआरएस का विकल्प उपलब्ध नहीं है. U19 Indian Cricket Team: अंडर-19 वर्ल्ड कप में अब तक इन कप्तानों ने मचाया कोहराम, टीम इंडिया को बनाया है वर्ल्ड चैंपियन, लिस्ट में ये बड़े नाम शामिल

बता दें कि टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा पांच बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया तीन, पाकिस्तान दो, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड एक-एक बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है.

इस साल टीम इंडिया की कमान उदय सहारण को सौंपी गई है. उदय सहारण एक मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैं औऱ पंजाब के लिए खेलते हैं. उदय सहारण की अगुआई में टीम इंडिया खिताब डिफेंड करने के लिए मैदान में उतरेगी. साल 2022 में यश धुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया था. टीम इंडिया कभी भी ट्रॉफी डिफेंड करने में कामयाब नहीं रही है. टीम इंडिया ने 2002, 2008, 2012, 2016 औऱ 2022 में वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा किया था.

इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच ग्रुप स्टेज में 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 25 जनवरी को आय़रलैंड से भिड़ेगी. वहीं, 28 जनवरी को अमेरिका से मुकाबला खेलेगी. ये सभी मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे.

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने वाली टीमें

ग्रुप ए: टीम इंडिया, बांग्लादेश, आयरलैंड, यूएसीए

ग्रुप बी: इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज

ग्रुप सी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नामीबिया, ज़िम्बाब्वे

ग्रुप डी: अफगानिस्तान, नेपाल, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान

टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

20 जनवरी: टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश (1:30 बजे शुरू)

25 जनवरी: टीम इंडिया बनाम आयरलैंड (1:30 बजे शुरू)

28 जनवरी: टीम इंडिया बनाम अमेरिका (1:30 बजे शुरू)

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया: उदय सहारण (कप्तान), इनेश महाजन (विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), मुरुगन अभिषेक, धनुष गौड़ा , आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4, Brisbane Weather Forecast: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल बिगाड़ेगी बारिश? यहां जानें ब्रिसबेन का पूरे दिन का मौसम का हाल

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: चौथे दिन टीम इंडिया को बड़ी साझेदारी की होगी तलाश, तीसरे टेस्ट में फॉलो-ऑन की ओर धकेलना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Cold Wave Alert: कड़ाके की ठंड के साथ खूब सताएगी शीतलहर, कश्मीर से लेकर MP, राजस्थान तक कोल्ड वेव का अलर्ट

IND-W vs WI-W, Dr DY Patil Sports Academy Pitch Stats: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे टी20 मैच से पहले जानें डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

\