ICC Men's ODI Team of the Year 2023: आईसीसी पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान, विराट कोहली समेत 6 भारतीय हुए शामिल; रोहित शर्मा बने कप्तान
Most Runs in 2023 in All Formats (Photo Credit: X)

ICC Men's ODI Team of the Year in 2023: विश्व कप में शानदार अभियान के बाद रोहित शर्मा को आईसीसी पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान नामित किया गया है. विराट कोहली सहित कुल छह भारतीय खिलाडी आईसीसी पुरुष टीम ऑफ़ द ईयर के टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे. इस टीम में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और शुभमन गिल का नाम है. वहीं गेदंबाजी में मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज है. यह भी पढ़ें: WPL 2024 Schedule Revealed: महिला प्रीमियर लीग सीजन दो 24 फरवरी से होगा शुरू, 17 मार्च को खेला जाएगा फाइनल

बता दें की शर्मा रोहित ने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के दौरान दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 52 की औसत से शानदार 1255 रन बनाए. जबकि भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाडी विराट कोहली ने 12 महीनों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए छह शतकों सहित 1377 रन बनाए। दुनिया में किसी भी खिलाड़ी ने पिछले साल कुलदीप से अधिक विकेट नहीं लिए, इन-फॉर्म बाएं हाथ के स्पिनर ने 2023 में कुल 49 एकदिवसीय विकेट हासिल किया.

देखें ट्वीट: 

मोहम्मद सिराज की बात करे तो रोमांचक दाएं हाथ के गेंदबाज़ ने 2023 के दौरान कुल 44 विकेट लिए, उनका सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन एशिया कप के फाइनल में आया जब उन्होंने अकेले ही श्रीलंका की मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप को ध्वस्त कर दिया. सिराज ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 6/21 के आंकड़े के साथ श्रीलंका के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया, जिससे भारत ने एशिया कप का खिताब जीत लिया.

वहीं मोहम्मद शमी की बात करे तो कोई भी 2023 में चार बार पांच विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी करने के करीब भी नहीं आया और अनुभवी दाएं हाथ का यह गेंदबाज साल की एकदिवसीय टीम में जगह पाने कामयाब रहे.

आईसीसी पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर 2023: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ट्रेविस हेड, विराट कोहली, डेरिल मिशेल, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), मार्को जानसेन, आदम ज़म्पा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.