ICC Men’s ODI Rankings 2020: लेटेस्ट आईसीसी वनडे रैंकिग में एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर को हुआ फायदा, जसप्रीत बुमराह को हुआ नुकसान
एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर (Photo Credits: Twitter/ICC)

ICC ODI Rankings 2020: हाल ही में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच संपन्न हुए हुए वनडे सीरीज (ODI Series) में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) को आईसीसी (ICC) द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट वनडे रैंकिग में जबरदस्त फायदा हुआ है. आईसीसी द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट वनडे रैंकिग में फिंच दो अंकों की उछाल के साथ 791 अंक लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं दूसरे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को भी लेटेस्ट वनडे रैंकिग में एक अंक का फायदा हुआ है. वॉर्नर फिलहाल 773 अंकों के साथ सातवें स्थान पर स्थित हैं.

आईसीसी द्वारा जारी लेटेस्ट वनडे रैंकिग में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अब भी 870 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा (842), तीसरे स्थान पर बाबर आजम (837), चौथे स्थान पर कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर (818) के साथ हैं. आईसीसी द्वारा जारी लेटेस्ट वनडे रैंकिग में पूर्व अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को एक अंक का नुकसान हुआ है. डु प्लेसिस अब 790 अंकों के साथ छठवें स्थान पर खिसक गए हैं.

यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | आईसीसी ने कोहली, अश्विन को दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामित किया

वहीं बात करें गेंदबाजों की तो न्यूजीलैंड (New Zealand) के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) 722 अंकों के साथ अब भी पहले स्थान पर स्थित हैं. वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन का खामियाजा उठाना पड़ा है. बुमराह अब आईसीसी (ICC) द्वारा जारी वनडे के गेंदबाजों की रैंकिग में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. फिलहाल बुमराह के 700 अंक हैं.

अफगानिस्तान (Afghanistan) के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) को लेटेस्ट आईसीसी वनडे रैंकिग में एक अंक का फायदा हुआ है. रहमान अब एक अंक की बढ़त के साथ 701 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.