ICC Awards 2020: बेन स्टोक्स को नहीं पसंद आई ICC द्वारा मिली वनडे और टेस्ट कैप, जानें पूरा मामला

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बीते 28 दिसंबर को दशक के बेहतरीन क्रिकेटरों का ऐलान किया. इस दौरान आईसीसी द्वारा इंग्लैंड के मौजूदा स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में चुना गया. स्टोक्स को आईसीसी द्वारा इस दौरान वनडे औए टेस्ट क्रिकेट के लिए खास कैप भी दी गई जिसे उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर प्रसन्नता भी जाहिर की है.

बेन स्टोक्स (Photo Credits: Instagram/Ben Stokes)

ICC Awards 2020: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने बीते 28 दिसंबर को दशक के बेहतरीन क्रिकेटरों का ऐलान किया. इस दौरान आईसीसी (ICC) द्वारा इंग्लैंड के मौजूदा स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में चुना गया. स्टोक्स को आईसीसी द्वारा इस दौरान वनडे औए टेस्ट क्रिकेट के लिए खास कैप भी दी गई जिसे उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर प्रसन्नता भी जाहिर की है. आईसीसी द्वारा मिले वनडे कैप से स्टोक्स तो काफी खुश नजर आए, लेकिन उन्हें टेस्ट कैप कुछ खास पसंद नहीं आई, जिसके लिए आईसीसी ने उनसे माफी मांगी है.

आईसीसी द्वारा मिले दोनों कैप को पहनकर स्टोक्स ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए मजाकिया लहजे में लिखा, 'इन कैप्स को लेकर बहुत गौरवान्वित हूं, इनमें से एक मुझे बिल्कुल सही नहीं लगी. यह बैगी है और हरे रंग की है. आपको धन्यवाद आईसीसी.' वहीं आईसीसी ने भी स्टोक्स के इस सवाल का जवाब काफी मजेदार तरीके से दिया है. आईसीसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'माफ करिए बेन स्टोक्स.'

यह भी पढ़ें- ICC Awards 2020: आईसीसी ने की पुरस्कार की घोषणा, दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट बने विराट कोहली, एमएस धोनी को मिला ‘क्रिकेट भावना’ का सम्मान

बता दें कि बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अबतक 67 टेस्ट मैच खेलते हुए 122 इनिंग्स में 4428 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 10 शतक और 22 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 258 रन है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए 95 वनडे मैच खेलते हुए 81 इनिंग्स में 2682 और 29 T20 मैच खेलते हुए 25 इनिंग्स में 358 रन बनाए हैं.

बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में भी अहम योगदान दिया है. स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 67 टेस्ट मैच खेलते हुए 111 पारियों में 158 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने वनडे में 70 और T20 क्रिकेट में 16 विकेट झटके हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\