ICC CWC 2019: वर्ल्ड कप में अपनी संभावित 11 सदस्यीय टीम की घोषणा कर फंसे संजय मांजरेकर, लोगों ने ट्विटर पर लगा दी क्लास

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की समाप्ति के बाद जहां भारतीय टीम अपने अगले दौरे की तैयारी में जुट गई है वहीं भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर वर्ल्ड कप के बाद अपनी 11 सदस्यीय टीम की घोषणा करने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे हैं.

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Photo Credits : IANS)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की समाप्ति के बाद जहां भारतीय टीम अपने अगले दौरे की तैयारी में जुट गई है वहीं भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) वर्ल्ड कप के बाद अपनी 11 सदस्यीय टीम की घोषणा करने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे हैं.

बता दें कि विश्व कप का फाइनल मैच रविवार (14 जुलाई) को खेला गया था. इसके बाद से कई दिग्गज क्रिकेटरों ने अपनी विश्व कप 2019 टीम चुनी थी. इसी कड़ी में सचिन तेंदुलकर के बाद संजय मांजरेकर ने भी अपनी वर्ल्ड कप 2019 की टीम चुनी थी.

मांजरेकर ने अपने 11 सदस्यीय टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और जेसन रॉय को जगह दिया था. वहीं दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को टीम में जगह दिया था. तीसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली और चौथे नंबर पर केन विलियमसन को जगह दिया था.

यह भी पढ़ें-ICC Hall Of Fame क्लब में शामिल हुए सचिन तेंदुलकर, इन पांच पूर्व भारतीय खिलाड़ियों को भी मिल चुका है ये सम्मान

मांजरेकर की टीम में विकेटकीपर की भूमिका में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को शामिल किया गया था. वहीं ऑलराउंडर की भूमिका में कीवी खिलाड़ी मिशेल सैंटनर को शामिल किया था. तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मिशेल स्टार्क, जोफरा आर्चर, शाहीन अफरीदी और जसप्रीत बुमराह की उपर रखा था.

संजय मांजरेकर द्वारा चुनी गई विश्व कप 2019 टीमः

जेसन रॉय, रोहित शर्मा, शाकिब अल हसन, विराट कोहली, केन विलियमसन, एलेक्स कैरी, मिशेल सैंटनर, मिशेल स्टार्क, जोफरा आर्चर, शाहीन अफरीदी, जसप्रीत बुमराह.

Share Now

\