पाकिस्तान (Pakistan) की टीम विश्व कप 2019 (World Cup 2019) से बाहर हो गई है. अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना था तो उसे आज के मैच में बांग्लादेश की टीम को बड़े फांसले से हराना था. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और बांग्लादेश की टीम को 316 रनों का लक्ष्य दिया था. अगर बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम 7 रन पर ऑल आउट हो जाती तो ही पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने का मौका मिलता मगर ऐसा नहीं हुआ.
वैसे आज के मैच से पहले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पाकिस्तान को जीत हासिल करने के लिए एक मजेदार सलाह दी थी. आश्विन ने पहले ट्वीट कर लिखा था कि, "अगर पाकिस्तान को अंतिम 4 में जगह बनानी है तो उसे 311 रनों से जीतना होगा." एक यूजर ने अश्विन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था कि, "मांकडिंग से भी पाकिस्तान को मदद नहीं मिलेगी." अश्विन ने यूजर का जवाब देते हुए लिखा कि, "हां, पाकिस्तान 350 रन बनाए और बॉलर्स एंड से 10 रन आउट किए जाए." हालांकि, ये साफ है कि उन्होंने सिर्फ मजाक में ऐसा कहा था.
Pakistan to have to win this game by a margin of 311 runs in order to qualify?? 😱 #ICCCricketWorldCup #PakvsBan
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) July 5, 2019
Yes make about 350 and 10 runs outs at the bowlers end😂🤩
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) July 5, 2019
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने 8 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है. इस वक्त पाकिस्तान 9 अंक के साथ अंक तालिका में पांचवे स्थान पर है. अगर बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को जीत मिलती है तो उसके 11 पॉइंट्स हो जाएंगे.