वर्ल्ड कप में मध्यक्रम की विफलता के कारण वेस्टइंडीज दौरे पर हो सकता है बड़ा बदलाव, इन नए चेहरों को मिल सकता है मौका
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम के मध्यक्रम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. सेमीफाइनल मुकाबले में भी उपरी क्रम के बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद टीम इंडिया तास के पत्तों की तरह ढह गई. ऐसे में टीम मैनेजमेंट वेस्टइंडीज दौरे पर कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकती है. जिनमें श्रेयस अय्यर, संजु सैमसन, शुभमन गिल जैसे होनहार खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम के मध्यक्रम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. सेमीफाइनल मुकाबले में भी उपरी क्रम के बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद टीम इंडिया तास के पत्तों की तरह ढह गई. ऐसे में टीम मैनेजमेंट वेस्टइंडीज दौरे पर कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकती है. जिनमें श्रेयस अय्यर, संजु सैमसन, शुभमन गिल जैसे होनहार खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
बता दें कि इन युवा खिलाड़ियों ने घरेलु स्तर और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि वर्ल्ड कप में मध्यक्रम की विफलता के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019: वर्ल्ड कप में वायरल हो रहीं ‘दादी’ चारुलता पटेल को मिला पेप्सी का विज्ञापन
वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय मध्यक्रम की बात करें तो केदार जाधव, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत ने टीम को बिलकुल निराश किया. लेकिन भारत के लिए इस मैच में जो सबसे अच्छी बात रही वह थी टीम की गेंदबाजी. भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में तेज गेदबाजों ने लोगों की खासा प्रभावित किया.