ICC Cricket World Cup 2019: PCB ने आबिद अली और जुनैद खान को दिखाया बाहर का रास्ता, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर को मिला मौका

अपनी गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती प्रदान करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने सोमवार को तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) और मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2019) के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया है.

वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर (Photo Credits: Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: अपनी गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती प्रदान करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने सोमवार को तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) और मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2019) के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया है.

पीसीबी ने 18 अप्रैल को 15 सदस्यीय शुरुआती टीम की घोषणा की थी. इस टीम से आबिद अली और जुनैद खान को बाहर कर आसिफ अली और आमिर को शामिल किया गया. अब फहीम अशरफ के स्थान पर रिया को अंतिम रूप से चुनी गई टीम में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: ब्रावो वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में हुए शामिल

वहाब के चयन को लेकर पीसीबी की चयन समिति के प्रमुख इंजमाम उल हक ने कहा, "इंग्लैंड के साथ जारी वनडे सीरीज में हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा और इसी को देखते हुए हमने ये बदलाव किए हैं. हम हालांकि यह भी जानते हैं कि विश्व कप के दौरान हमारा सामना अधिकांश बैटिंग विकेट से होगा."

विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम: सरफराज अहमद (विकेटकीपर और कप्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फखर जमान, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमद वसीम, इमाम उल हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन शाह, अफरीदी शोएब और वहाब रियाज.

Share Now

\