ICC Cricket World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका पर ध्यान नहीं होना अच्छी बात: हाशिम अमला

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) ने कहा है कि वह इंग्लैंड एंड वेल्स (England and Wales) में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में अपनी काबिलियत दिखाने के लिए बेताब हैं. अमला की हालिया फॉर्म अच्छी नहीं रही है लेकिन वह अपने अनुभव के दम पर टीम में जगह बना पाने में सफल रही हैं.

हाशिम अमला (Photo Credits: Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) ने कहा है कि वह इंग्लैंड एंड वेल्स (England and Wales) में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में अपनी काबिलियत दिखाने के लिए बेताब हैं. अमला की हालिया फॉर्म अच्छी नहीं रही है लेकिन वह अपने अनुभव के दम पर टीम में जगह बना पाने में सफल रही हैं.

अंतर्राष्ट्राय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अमला के हवाले से लिखा है, "आपके साथ वो चीजें होती हैं जिनके बारे में आप सोचते नहीं है और हाल ही में जो हुआ उसके बारे में मैंने सोचा नहीं था." उन्होंने कहा, "लेकिन मैं इस बात को बहुत मानता हूं कि जो होता है वो भले के लिए होता है. मेरे पास अपने लिए समय था और अब मैं एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका की जर्सी पहनने को तैयार हूं. मैं पहले से ज्यादा भूखा हूं, इसमें कोई शक नहीं है."

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: इंग्लैंड के पास वर्ल्ड कप जीतने का सबसे अच्छा मौका है: माइकल वॉन

उन्होंने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे यह जर्सी पहनने का मौका मिला. कुछ दिनों के लिए जब मैं बाहर गया था तब मैंने सोचा था कि मैं दमदार वापसी करूंगा. यह मेरा तीसरा विश्व कप है इसलिए मैं इसके मायने जानता हूं. मेरा इंग्लैंड में रिकार्ड अच्छा है. मैं हमेशा यहां आने का लुत्फ उठाता हूं." अमला का कहना है कि उनकी टीम के लिए यह अच्छी बात है कि वह फेवरेट के तमगे के साथ नहीं जा रही है.

अमला ने कहा, "इस साल आप वो बड़े नाम नहीं देख रहे हैं और इसलिए ध्यान हमारे ऊपर नहीं है, लेकिन यह अच्छी बात है. अतीत की तरह हमारे बारे में चर्चा नहीं हो रही है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे कोई फर्क पड़ेगा."

Share Now

संबंधित खबरें

PAK vs SA 1st ODI 2024 Scorecard: पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दिया 240 रनों का टारगेट, हेनरिक क्लासेन ने बल्ले से मचाया कोहराम, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

SA W vs ENG W Only Test 2024 Scorecard: इंग्लैंड महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 286 रनों से हराया, लॉरेन बेल और नेट साइवर-ब्रंट का शानदार प्रदर्शन, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

PAK vs SA 1st ODI 2024 Live Toss Updates: पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पाकिस्तान पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

PAK vs SA 2024, Paarl Weather & Pitch Report: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे का खेल बिगाड़ेगी बारिश? यहां जानें पर्ल का मौसम और बोलैंड पार्क की पिच का मिजाज

\