Ind vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: भारत के साथ मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, टीम का स्टार गेंदबाज पुरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर
दक्षिण अफ्रीका टीम (Photo Credit: PTI)

Ind vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के शुरुआती दो मैचों में करारी हार झेलने वाली दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को बड़ा झटका लगा है. उसके तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) चोट के कारण क्रिकेट के महाकुम्भ से बाहर हो गए हैं. स्टेन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में कंधे में चोट लग गई थी. वह विश्व कप के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे.

टीम प्रबंधन को उम्मीद थी कि स्टेन बुधवार को भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वह टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए. स्टेन की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेयुरन हेनड्रिक्स को टीम में शामिल किया गया है. स्टेन के अलावा दक्षिण अफ्रीका को लुंगी नगिदी की कमी भी खलेगी. वह भी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 10 दिन तक बाहर रहेंगे.

यह भी पढ़ें- AFG vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: मोहम्मद नबी ने किया कमाल, एक ही ओवर में श्रीलंका के चटकाए तीन विकेट

नगिदी को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में यह शिकायत हुई थी. टीम मैनेजर मोहम्मद मोसाजी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि नगिदी भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे. उन्होंने कहा, "हमें उनको देखा और हमें लगा कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है. इसलिए हमने फैसला किया है कि हम उन्हें ठीक हो जाने तक मैच नहीं खेलने देंगे."उन्होंने कहा, "इसलिए इस समय वह सप्ताह से लेकर 10 दिन तक बाहर हैं, लेकिन हम कल स्कैन करेंगे. हमारी कोशिश है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच तक फिट हो जाएं."