ICC Cricket World Cup 2019: गौतम गंभीर ने इस युवा खिलाड़ी को बताया नंबर चार का परफेक्ट बल्लेबाज

इंग्लैंड में होने वाला वनडे विश्व कप अब करीब है लेकिन भारतीय टीम में नंबर चार को लेकर जो उलझने हैं, वह अभी भी कप्तान विराट कोहली के लिए चिंता का सबब हैं. कोहली ने इस क्रम को लेकर अभी तक जो प्रयोग किए हैं, वो विफल ही रहे हैं ऐसे में चिंता में इजाफा लाजमी है.

गौतम गंभीर (Photo Credit: PTI)

ICC Cricket World Cup 2019: इंग्लैंड में होने वाला वनडे विश्व कप अब करीब है लेकिन भारतीय टीम में नंबर चार को लेकर जो उलझने हैं, वह अभी भी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए चिंता का सबब हैं. कोहली ने इस क्रम को लेकर अभी तक जो प्रयोग किए हैं, वो विफल ही रहे हैं ऐसे में चिंता में इजाफा लाजमी है.

हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में सीरीज खेली थी जिसमें उसे 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में भारत ने अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) को नंबर चार पर मौका दिया था, लेकिन वह पूरी तरह से फेल रहे थे. रायडू ने 13, 18 और दो रनों की पारियां खेली थीं.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: वीरेंद्र सहवाग ने चुना आगामी वर्ल्ड के लिए टीम, इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, लिस्ट देखकर रह जाएंगे दंग

विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन सोमवार को होना है. कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी सिर्फ नंबर चार को लेकर चर्चा कर रहे हैं. पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने शनिवार को कहा है कि संजू सैमसन नंबर चार के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प हैं.

संजू इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेल रहे हैं. अभी तक उन्होंने लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है और शतक भी जमाया है. उन्हें हालांकि अभी तक भारतीय टीम की जर्सी नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें- ICC World Cup 2019: सौरभ गांगुली ने इस सलामी बल्लेबाज को बताया वर्ल्ड कप का एक्स फैक्टर, इंग्लैंड की पीचे आती हैं रास

स्टार स्पोटर्स के एक कार्यक्रम में गंभीर ने कहा, "मेरे लिए यह साफ है. मेरे हिसाब से संजू सैमसन नंबर चार के लिए उपयुक्त विकल्प हैं. मैं हमेशा कुछ अलग करने की वकालत करता हूं और अच्छे स्तर के खिलाड़ियों की खोज में रहता हूं. संजू इस क्रम के लिए सबसे सही बल्लेबाज हैं." विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन सोमवार को होना है और स्टार स्पोर्ट्स इस चयन प्रक्रिया के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन का सीधा प्रसारण करेगा.

Share Now

\