ICC Cricket World Cup 2019: 8 साल का था तब पिता ने की थी आत्महत्या, आज विश्व कप में मचा रहा है धमाल

ग्लैंड ने 1992 के बाद से पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. न्यूजीलैंड के ऊपर इस जीत ने इंग्लैंड के 27 साल के विश्व कप इतिहास को बदला है. वह इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है. मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया और भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

ICC Cricket World Cup 2019: लगातार दो मैचों में हार के बाद सेमीफाइनल में जाने के लिए संघर्ष करने वाली मेजबान इंग्लैंड ने मंगलवार को न्यूजीलैंड को 119 रनों से हरा आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ( Jonny Bairstow )ने इतिहास रच दिया है. बेयरस्टो ने इस मैच में 106 रन बनाए. इससे पहले उन्होंने भारत के खिलाफ भी शतक जड़ा था. बेहतरीन पारी के लिए बेयरस्टो को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

बता दें कि बेयरस्टो लगातार दूसरा शतक लगाने खिलाड़ी नहीं है. इससे दर्जनभर से ज्यादा खिलाड़ी यह कारनामा कर चुके हैं. लेकिन इस जीत ने लंबे समय बाद इंग्लैण्ड को एक बार फिर से सेमीफाइनल में इंट्री दी है.

लेकिन आप जानते हैं कि जॉनी बेयरस्टो महज 8 साल के थे तो उनके डेविड बेयरस्टो (David Bairstow)  ने 5 जनवरी 1998 में डिप्रेशन के चलते खुदकुशी कर ली थी. डेविड बेयरस्टो भी एक क्रिकेट खिलाड़ी थे. जो कि विकेटकीपर थे. उन्होंने दो शादी की थी. जॉनी बेयरस्टो के एक भाई भी हैं जिनका नाम एंडी बेयरस्टो है, वे भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं.

यह भी पढ़ें:- ENG vs NZ, CWC 2019: न्यूजीलैंड की टीम को 119 रनों से मात देते हुए सेमीफाइनल में पहुंची मेजबान टीम इंग्लैंड, जॉनी बेयरस्टो को मिला मैन ऑफ द मैच

गौरतलब हो कि इंग्लैंड ने 1992 के बाद से पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. न्यूजीलैंड के ऊपर इस जीत ने इंग्लैंड के 27 साल के विश्व कप इतिहास को बदला है. वह इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है. मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया और भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Pitch Report: हरारे में इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तान के गेंदबाजों का होगा बोलबाला, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Weather Update: हरारे में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Preview: आज पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Live Streaming In India: पाकिस्तान अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\