ICC Cricket World Cup 2019: 48 घंटे के अंदर ही बिक गए भारत-पाकिस्तान  के टिकट
भारत-पाकिस्तान मुकाबले की फाइल फोटो (Photo Credit-PTI)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 महाकुंभ की शुरुआत इस वर्ष 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स (England and Wales) में हो रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) का पहला मुकाबला 16 जून को इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) स्टेडियम में होने वाला है. एक खबर के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की सारी टिकटें 48 घंटे के अंदर ही बिक गई हैं.

बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 (ICC Champions Trophy 2017) के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलने के 2 साल बाद भारत के पास क्रिकेट के बड़े मंच पर बदला चुकता करने का मौका रहेगा जब दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी 16 जून को आमने-सामने होंगे. साल 2015 की सेमी फाइनलिस्ट भारतीय टीम से इस बार प्रशंसकों को काफी उम्मीदें रहेंगी, जब विराट कोहली टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें- Team Pakistan, ICC Cricket World Cup 2019: पीसीबी ने वर्ल्ड कप के लिए किया 15 सदस्यीय टीम का एलान, मोहम्मद आमिर को टीम में नहीं मिली जगह

विश्वकप में अब तक कभी ऐसा मौका नहीं आया है कि पाकिस्तान के हाथों भारत को हार का सामना करना पड़ा हो. दोनों टीमों की छह बार विश्वकप में भिड़ंत हुई है, जिसमें हमेशा भारत ही जीता है. T20 विश्वकप में भी ऐसा ही हाल है. पांच में से पांच मैच भारत ने जीते हैं. विश्वकप 2019 के आयोजनकर्ताओं की मानें तो भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर जैसा माहौल बनेगा, उसका मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला मैच भी नहीं कर पाएगा.

बता दें कि 1983 और 2011 की चैंपियन टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) अपने नाम कर चुकी भारत का यह मुकाबला साउथम्प्टन में खेला जाएगा.