ICC Cricket World Cup 2019: वीवीएस लक्ष्मण की नजर में इंडिया और इंग्लैंड विश्व कप के प्रबल दावेदार

भारत और इंग्लैंड को आगामी विश्व कप का प्रबल दावेदार बताते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (V. V. S. Laxman) ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय टीम सही समय पर फॉर्म में लौट रही है.

वीवीएस लक्ष्मण ने बताया भारत और इंग्लैंड को वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार (Photo Credits: Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: भारत और इंग्लैंड को आगामी विश्व कप का प्रबल दावेदार बताते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (V. V. S. Laxman) ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय टीम सही समय पर फॉर्म में लौट रही है. लक्ष्मण ने यहां सैयद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट की तैयारियों से इतर संवाददाताओं से कहा, "यह सब सही समय पर फॉर्म में लौट रहा है, जो कि काफी महत्वपूर्ण है. विश्व कप एक लंबा प्रारूप है, इसलिए अगर भारत को खिताब जीतना है तो प्रत्येक खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए. मेरे लिए, भारत और इंग्लैंड प्रबल दावेदार के रूप में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे."

44 वर्षीय लक्ष्मण बंगाल टीम के बल्लेबाजी सलाहकार हैं. भारत ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से और न्यूजीलैंड को उनके घर में 4-1 से हराया है. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "मुझे लगता है कि यह शानदार है. जिस तरह से वे खेले, उसके लिए मैं पूरी टीम को बधाई देना चाहूंगा."

यह भी पढ़ें- ICC World Cup 2019: ऑस्ट्रेलियाई सहायक कोच रिकी पोंटिंग ने भरी हुंकार, कहा- खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम वर्ल्ड कप का खिताब बचाने में सक्षम है

लक्ष्मण ने कहा, "जिस तरह से वे ऑस्ट्रेलिया सीरीज से लेकर न्यूजीलैंड सीरीज तक खेले हैं. इसमें केवल एक या दो खिलाड़ियों का नहीं है बल्कि पूरी टीम का योगदान रहा है. इसलिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों विभागों का योगदान देखकर बहुत अच्छा लगा." बंगाल की टीम पिछली बार सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी.

Share Now

\