ICC Cricket World Cup 2019: एडम जाम्पा ने आईसीसी आचार संहिता का किया उल्लंघन, अंपायर के खिलाफ इस्तेमाल किए गलत शब्द
एडम जाम्पा (Photo Credits: Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लेग स्पिनर एडम जाम्पा (Adam Zampa) को शुक्रवार को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. जाम्पा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए विश्व कप के मैच में आईसीसी के नियमों का उल्लंघन किया था. जाम्पा को आईसीसी के अनुच्छेद 2.3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मैचों में खिलाड़ियों या सहयोगी स्टाफ के खिलाफ गलत भाषा का उपयोग करना शामिल है.

जाम्पा को न सिर्फ औपचारिक चेतावनी दी गई है बल्कि एक नकारात्मक अंक भी उनके हिस्से आया है. वेस्टइंडीज की पारी के दौरान 29वें ओवर में जाम्पा को अंपायर द्वारा खराब शब्दों का उपयोग करते सुना गया था. आईसीसी ने बयान में कहा, "जाम्पा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और आईसीसी मैच रेफरी द्वारा दी गई सजा को भी मान लिया है. इसलिए कोई औपाचिरक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी."

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: डेल स्टेन के बाद वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से मोहम्मद शहजाद भी चोट की वजह से हुए बाहर

बयान के मुताबिक, "मैदानी अंपायर मारियस इरसमस, क्रिस गैफनी ; तीसरे अंपायर रुचिरा पालियागुरुगे और चौथे अंपयार रवि ने उनके ऊपर यह आरोप लगाए थे." ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 15 रनों से जीता था.