IND vs ENG, CWC 2019: बर्मिघम में विराट कोहली के विकेट पर मोइन अली की नजर

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली 30 जून को भारत के साथ यहां होने वाले मुकाबले के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट हासिल करना चाहते हैं. मोइन के मुताबिक विराट का विकेट किसी भी गेंदबाज के लिए काफी मायने रखता है. भारत और इंग्लैंड की टीमें एजबेस्टन मैदान पर रविवार को आमने-सामने होंगी.

विराट कोहली (Photo Credits: PTI)

IND vs ENG, ICC Cricket World Cup 2019: इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली 30 जून को भारत के साथ यहां होने वाले मुकाबले के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट हासिल करना चाहते हैं. मोइन के मुताबिक विराट का विकेट किसी भी गेंदबाज के लिए काफी मायने रखता है. भारत और इंग्लैंड की टीमें एजबेस्टन मैदान पर रविवार को आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा. एक तरफ जहां अपने खाते के दो मुकाबले जीतकर इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी वहीं भारतीय टीम इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित करना चाहेगी.

मोइन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में विराट को छह बार आउट किया है. कई मौकों पर वह विराट को मुश्किल में डाले रखने में सफल रहे हैं. समाचार पत्र गार्जियन में प्रकाशित अपने ब्लॉग में मोइन ने लिखा, "विराट जानते हैं कि उनका काम भारत के लिए रन बनाना है और मेरा काम उन्हें आउट करना है. विराट जैसे खिलाड़ी का विकेट लेना अपने आप में बहुत बड़ी सफलता होती है."

यह भी पढ़ें- चौकाने वाला खुलासा: वर्ल्ड कप में भारत से पाकिस्तान की हार के बाद आत्महत्या करना चाहते थे कोच मिकी आर्थर

मोइन ने अपने लेख में लिखा है कि इस मैच को लेकर भारत पर अधिक दबाव होगा क्योंकि उन्हें अपनी जीत का लय जारी रखना है जबकि मेजबान होने के नाते इंग्लैंड टीम मनोवैज्ञानिक तौर पर आगे होगी.

मोइन ने लिखा, "लगातार जीतकर भारतीय टीम तारीफें बटोर रही हैं लेकिन एक हार से उसकी आलोचना शुरू हो जाएगी. इस कारण भारतीय टीम दबाव में रहेगी. भारतीय खिलाड़ी अपने घर में सुपरस्टार हैं लेकिन जब वे हारते हैं तो उनके साथ काफी बुरा बर्ताव होता है. अपेक्षाओं का दबाव हम पर भी है लेकिन भारतीय टीम पर अधिक है."

Share Now

संबंधित खबरें

\