ICC CWC 2019: वर्ल्ड कप फाइनल में जिस ओवर थ्रो ने इंग्लैंड को बनाया चैंपियन, MCC उस नियम में कर सकता है बदलाव
फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम इंग्लैंड को सुपर ओवर टाई होने के बाद बाउंड्री के आधार पर विजेता घोषित करने वाले आईसीसी के नियम की चारो तरफ जमकर आलोचना हो रही है. वहीं इंग्लैंड की पारी के आखिरी ओवर में ओवर थ्रो पर इंग्लैंड को एक अतिरिक्त रन देने पर भी MCC पर निशाना साधा जा रहा है.
ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम इंग्लैंड (England) को सुपर ओवर टाई होने के बाद बाउंड्री के आधार पर विजेता घोषित करने वाले आईसीसी के नियम की चारो तरफ जमकर आलोचना हो रही है. जी हां जहां इस तरह से विजेता घोषित करने पर आईसीसी पर लोग जमकर तंज कस रहे हैं. वहीं इंग्लैंड की पारी के आखिरी ओवर में ओवर थ्रो पर इंग्लैंड को एक अतिरिक्त रन देने पर भी आईसीसी पर निशाना साधा जा रहा है. वहीं अब ऐसी खबर आ रही है की MCC इस नियम में बदलाव करने की योजना बना रही है.
बता दें कि 14 जुलाई को फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने के निर्धारित ओवरों में 241 रन का टारगेट रखा था, लेकिन मेजबान टीम इंग्लैंड भी 241 रन ही बना सकी थी. जिसके बाद यह मुकाबला सुपर ओवर में चला गया. सुपर ओवर में इंग्लैंड ने कीवी टीम के सामने 15 रन का टारगेट रखा, लेकिन कीवी टीम भी 15 रन ही बना सकी. इसके बाद आईसीसी के नियम के अनुसार मैच के दौरान और सुपर ओवर के बीच ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया.
वहीं दूसरे मामले में इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान पांच रन की जगह अंपायर ने छह रन दिया. उन्होंने आईसीसी के नियम 19.8 की चर्चा करते हुए दावा किया था कि नियम के अनुसार यदि ओवर थ्रो या फिर फील्डर के जानबूझ कर किए गए एक्ट से बाउंड्री तक गेंद पहुंच जाती है तो इसका फायदा दूसरी टीम को मिलता है. रन लेते समय रन का फायदा तभी मिलता है, जब बल्लेबाज ने थ्रो से पहले रन पूरा कर लिया हो, यदि वह थ्रो से पहले ही क्रॉस कर जाते हैं. तब उनको इसका फायदा मिलेगा, लेकिन फाइनल में जब मार्टिन गप्टिल ने थ्रो किया था, तब बल्लेबाज ने क्रॉस नहीं किया था.