ICC Cricket World Cup 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने का फैसला BCCI ने सरकार पर छोड़ा

पुलवामा आतंकी हमले के बाद वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेले जाने वाले मैच (India v/s Pakistan Match) का देश में बहिष्कार हो रहा है.

बीसीसीआई (Photo Credits: ANI)

ICC Cricket World Cup 2019: पुलवामा आतंकी हमले के बाद वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेले जाने वाले मैच (India v/s Pakistan Match) का देश में बहिष्कार हो रहा है. इसपर सीओए (COA) प्रमुख विनोद राय (Vinod Rai) ने आज कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलने या न खेलने का जो भी निर्देश सरकार उन्हें देगी बीसीसीआई (BCCI) उसे ही मानेगी. इस मुद्दे पर सरकार से चर्चा के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.

बता दें कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ खेलेगी या नहीं इसपर फैसले के लिए आज CoA ने खास मीटिंग बुलाई थी. मीटिंग के बाद विनोद राय ने कहा कि इस मामले पर फैसला सरकार के साथ विचार करने के बाद लिया जाएगा. अभी इसमें 3 महीने का वक्त है. राय ने यह भी कहा कि अभी यह फैसला लिया गया है कि आईसीसी को हम पाकिस्तान से जुड़ी अपनी चिंताएं बताएंगे. आतंक को समर्थन देने वाले देशों के साथ भविष्य में संबंध न रखा जाए, इस पर भी आईसीसी बैठक में चर्चा की जाएगी.

बता दें कि आईसीसी ने गुरुवार को ICC Cricket World Cup 2019 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इंग्लैंड में होने वाले इस प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुरुआत 30 मई से शुरू हो रहा है, जो 14 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 30 मई को द ओवल मैदान में मेजबान इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के साथ भारतीय समयानुसार शाम 3 बजे से शुरू होगा.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: सुनील गावस्कर ने कहा- विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेलकर भारत को होगा नुकसान

वहीं टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को साउथ अफ्रीका के साथ है. दूसरा मुकाबला 9 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ, तीसरा मुकाबला 13 जून को न्यूजीलैंड के साथ, वहीं चौथा मुकाबला 16 जून को मैनचेस्टर (Manchester) में भारत और पाकिस्तान के बीच है.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs West Indies, 2nd T20I Match Key Players To Watch Out: दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 169 रनों का टारगेट, सईम अयूब और सलमान आगा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

South Africa vs West Indies, 2nd T20I Match Pitch Report And Weather Update: सेंचुरियन में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

UAE vs IRE, 1st T20I Match Preview: आज संयुक्त अरब अमीरात बनाम आयरलैंड के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\