ICC CWC 2019: पाकिस्तान के खिलाफ मिली रोमांचक जीत से राहत महसूस कर रहे हैं एरॉन फिंच

पाकिस्तान के खिलाफ उतार-चढ़ाव भरे मैच में मिली जीत के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच राहत महसूस कर रहे हैं. आस्ट्रेलिया ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ 308 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन पाकिस्तान काफी कोशिश के बाद भी 266 रनों पर ढेर हो कर मैच हार गई।

एरोन फिंच (Photo Credits: Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: पाकिस्तान के खिलाफ उतार-चढ़ाव भरे मैच में मिली जीत के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच राहत महसूस कर रहे हैं. आस्ट्रेलिया ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ 308 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन पाकिस्तान काफी कोशिश के बाद भी 266 रनों पर ढेर हो कर मैच हार गई। आस्ट्रेलिया को यह जीत हालांकि आसानी से नहीं मिली। जब उसे लगा कि वह आसानी से मैच अपने नाम कर ले जाएगी तब हसन अली (35), वहाब रियाज (45) और कप्तान सरफराज अहमद (40) ने संघर्षपूर्ण पारियां खेल पाकिस्तान को मैच में बनाए रखा और आस्ट्रेलिया को चिंता में डाल दिया, लेकिन मिशेल ने अपने काम को अंजाम दे मैच को आस्ट्रेलिया के पक्ष में ला दिया।

मैच के बाद फिंच ने माना कि पाकिस्तान के निचले क्रम के कारण आस्ट्रेलिया दबाव में आ गई थी। फिंच ने कहा, "उन्होंने निश्चित ही हमें दबाव में ला दिया। यह काफी मुश्किल होता है जब अप हसन और वहाब रियाज जैसे बल्लेबाजों का सामना करते जो तेजी से बल्ला चलाते हैं।"

यह भी पढ़ें- गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने की भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप फाइनल में इन दो टीमों को मिलेगी जगह

फिंच ने कहा, "जब वो अपनी लय में आ जाते हैं तो रोकना मुश्किल होता है। हमें अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंद फेंकनी होती है। चाहे वो लैंग्थ बॉल हो या यॉर्कर हो। आपको अपना 100 फीसदी देना होता है। हमने देखा कि अगर आप थोड़ा सा चूकते हैं तो आप इस जैसे छोटे मैदान पर छक्का खा सकते हैं।" आस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर ने 107 औप फिंच 82 रनों की पारी खेली थी।

Share Now

संबंधित खबरें

Robin Uthappa blame On Virat Kohli: विश्व कप 2019 में अम्बाती रायडू की टीम से बाहर होने के लिए रॉबिन उथप्पा ने  विराट कोहली को ठहराया दोषी, देखें वीडियो

Southern Super Stars Beat India Capitals, Legends League Cricket 2024 5th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले साउदर्न सुपर स्टार्स ने इंडिया कैपिटल्स को 4 विकेट से रौंदा, चिराग गांधी और जेसल कारिया ने जड़ दिए महज 29 गेंदों पर 61 रन; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

India Capitals vs Southern Super Stars, Legends League Cricket 2024 5th Match Scorecard: इंडिया कैपिटल्स ने साउदर्न सुपर स्टार्स को दिया 172 रनों का लक्ष्य, बेन डंक ने महज 29 गेंदों पर जड़ दिए ताबड़तोड़ 61 रन; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India Capitals vs Southern Super Stars, Legends League Cricket 2024 5th Match Live Streaming: आज इंडिया कैपिटल्स बनाम साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए 5वां मुकाबले लुफ्त

\