ICC Cricket World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की हार से इन तीन टीमों को हुई होगी सबसे ज्यादा खुशी

वर्ल्ड कप 2019 में आज ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हारकर अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है.इंग्लैंड की हार से ऑस्ट्रेलिया के अलावा 3 और टीमों को सबसे ज्यादा खुशी हुई होगी.यहां पर हम पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की बात कर रहे हैं.

इंग्लैंड की टीम (Photo Credits: Getty Images)

वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में आज ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इंग्लैंड (England) को हराकर अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 286 रनों का लक्ष्य दिया था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान आरोन फिंच ने 116 गेंदों पर 11 चौक्कों और दो छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 100 रन बनाए. ये उनके करियर का 15वां शतक था. उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने भी 53 रनों की अहम पारी खेली. इंग्लैंड की टीम की शुरुआत काफी खराब हुई. हालांकि, बेन स्टोक्स ने पारी को संभालते हुए 115 गेंदों पर 8 चौक्कों और 2 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए. मगर तब भी इंग्लैंड की टीम मैच जीतने में नाकामयाब रही. उन्हें 64 रनों की हार का सामना करना पड़ा.

इंग्लैंड की हार से ऑस्ट्रेलिया के अलावा 3 और टीमों को सबसे ज्यादा खुशी हुई होगी. यहां पर हम पाकिस्तान (Pakistan), श्रीलंका (Srilanka) और बांग्लादेश (Bangladesh) की बात कर रहे हैं. दरअसल, इंग्लैंड की हार से इन तीनों देशों में से किसी एक की सेमीफाइनल में जाने की संभावना बढ़ गई है. इंग्लैंड इस समय 7 मैचों में 8 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में चौथें स्थान पर है. अंक तालिका में पांचवें स्थान पर मौजूद बांग्लादेश के 7 मैचों में 7 अंक है. श्रीलंका 6 मैचों में 6 अंक के साथ छठें पायदान पर है. वहीं पाकिस्तान 6 मैचों में 5 अंक के साथ सातवें स्थान पर है.

यह भी पढ़ें:-  भारत के सामने वेस्टइंडीज की चुनौती, इन खिलाडियों पर जीत का दारोमदार

भारत की बात करें तो अभी तक टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. टीम ने 5 में से 4 मैचों में जीत हासिल की है जबकि एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. भारत  अपना अगला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेलेगा

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 2 Full Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा; यहां देखें दूसरे दिन का पूरा हाइलाइट्स

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में पाकिस्तान ने बनाए 3 विकेट खोकर 88 रन, मार्को जानसन ने चटकाए दो विकेट; यहां देखें दूसरे दिन का स्कोरकार्ड

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\