ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में रवींद्र जडेजा को छोड़ सकते हैं पीछे
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का महाकुंभ धीरे-धीरे नजदीक आ रही है. इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगी. यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान (Pakistan) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) मिलकर करेंगे. उससे पहले, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को वनडे सीरीज खेलनी हैं, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को इस बड़े टूर्नामेंट से पहले प्रैक्टिस करने को मिलेगा. बीसीसीआई ने आज यानी 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया हैं. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड वनडे के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया लेकिन अगर फिट रही रहते है, तो हर्षित राणा (Harshit Rana) वनडे सीरीज खेलेंगे, शुभमन गिल (Shubman Gill) को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड वनडे के लिए उप-कप्तान नियुक्त किया गया. Team India Squad For Champions Trophy 2025: DSP मोहम्मद सिराज का टीम से कटा पत्ता, चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह; सामने आई यह बड़ी वजह

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की लंबे समय बाद वनडे टीम मे वापसी हुई है. वहीं, मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल नहीं किया है. मोहम्मद सिराज की जगह अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है. स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और अनुभवी रवींद्र जडेजा को सौंपी गई है.

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. रवींद्र जडेजा ने ये अनोखा रिकॉर्ड साल 2013 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में बनाया था. टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 में ही चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवींद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा हैं. रवींद्र जडेजा गेंद और बल्ले दोनों से टीम इंडिया में योगदान देने के लिए जाने जाते हैं. इस बार भी रवींद्र जडेजा के कंधों पर ये बड़ी जिम्मेदारी होगी. हालांकि इस बार जसप्रीत बुमराह के निशाने पर रवींद्र जडेजा का ये रिकॉर्ड होगा जो साल 2013 से चला आ रहा है. अब तक ये रिकॉर्ड कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है.

दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच में रवींद्र जडेजा 5 विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं. यह अनोखा कारनामा रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा 36 रन देकर 5 बल्लेबाजों का शिकार किए थे. इस बार जसप्रीत बुमराह के निशाने पर रवींद्र जडेजा का ये बड़ा रिकॉर्ड होगा जो 12 साल से अटूट है.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले भारतीय

5/36 विकेट- रवींद्र जडेजा बनाम वेस्टइंडीज ( साल2013)

4/38 विकेट- सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया ( साल1998)

4/45 विकेट- जहीर खान बनाम जिम्बाब्वे (साल 2002)

4/55 विकेट- आशीष नेहरा बनाम पाकिस्तान (साल 2009)

3/18 विकेट- मुनाफ पटेल बनाम इंग्लैंड (साल 2006).

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.