ICC ने निकोलस पूरन को अगले चार मैचों के लिए किया बैन, जानें क्या है मामला
निकोलस पूरन (Photo Credits: Getty Images)

वेस्टइंडीज के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से चार मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. निकोलस पूरन के उपर अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था. गेंद के साथ छेड़छाड़ मामले में जांच के बाद आइसीसी ने निकोलस पूरन को गेंद की शेप चेंज करने का दोषी पाया है.

बता दें कि निकोलस पूरन को आइसीसी की आचार संहिता (ICC Code of Conduct) के लेवल तीन का दोषी पाया गया है. पूरन ने अपने इस अपराध को बिना किसी विवाद के स्वीकार भी कर लिया है. साथ ही उन्होंने आइसीसी के इलीट पैनल के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड (Chris Broad) द्वारा दी गई सजा को भी कबूल कर लिया है. यह भी पढ़ें- शाहिद अफरीदी ने वेस्टइंडीज खिलाड़ी माइकल होल्डिंग को अपने घर दी दावत, ट्वीट कर शेयर की ये तस्वीर

बता दें कि निकोलस पूरन इस सजा के बाद अब अपने देश के लिए आगामी तीन T20 इंटरनेशनल और एक टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. इस घटना में दोषी पाए जानें के बाद निकोलस पूरन ने कहा कि, 'मैंने सोमवार को लखनऊ में जो अपराध किया उसको लेकर अपने सहयोगी खिलाड़ियों, क्रिकेट फैंस और अफगान खिलाड़ियों से माफी चाहता हूं. मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं मजबूती के साथ दुबारा वापसी करूंगा.'