ICC ने की महिला वनडे विश्व कप क्वालीफायर के लिए 10 अंपायरों और तीन मैच रेफरी की घोषणा, यहां देखें लिस्ट
Women's cricket world cup Qualifier Umpires (Photo: ICC/X)

दुबई, 3 अप्रैल: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने घोषणा की है कि 9 से 19 अप्रैल तक लाहौर, पाकिस्तान में होने वाले आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर में 10 अंपायर और 3 मैच रेफरी अंपायरिंग करेंगे. इस टूर्नामेंट में अली नकवी, शैंड्रे फ्रिट्ज और ट्रूडी एंडरसन मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे, जबकि अंपायरिंग पैनल में फैसल खान अफरीदी, सलीमा इम्तियाज, सारा डंबानेवाना, मसूदुर रहमान मुकुल, शातीरा जाकिर जेसी, डोनोवन कोच, बाब्स गकुमा, कैंडेस ला बोर्ड, डेडुनु डी सिल्वा और शॉन हेग शामिल हैं.

यह भी पढें: KKR vs SRH T20 Stats In IPL: आईपीएल इतिहास में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

 

पिछले साल, पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर कायनात इम्तियाज की मां, सलीमा ने इतिहास रच दिया. वह आईसीसी के अंपायरों के पैनल में शामिल होने वाली पहली पाकिस्तानी महिला बनीं. उन्होंने कहा, "यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, बल्कि पाकिस्तान की हर उस लड़की की है, जो क्रिकेट या अंपायरिंग में अपना करियर बनाना चाहती है. मैं उम्मीद करती हूं कि मेरी सफलता कई महिलाओं को इस खेल में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी."

सारा पहली जिम्बाब्वे की महिला अंपायर बनीं जिन्होंने आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2023 के फाइनल में अंपायरिंग की. इसके अलावा, वह जिम्बाब्वे के घरेलू पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर भी हैं.

मसूदुर रहमान मुकुल पिछले कुछ वर्षों में आईसीसी के कई टूर्नामेंट में अंपायरिंग कर चुके हैं, जिनमें 2020 और 2024 के अंडर-19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप शामिल हैं. वहीं, बांग्लादेश की पूर्व महिला क्रिकेटर शातीरा इस टूर्नामेंट में पहली बार अंपायरिंग करेंगी. वह अपने करियर में दो वनडे खेल चुकी हैं.

वहीं, डोनोवन कोच को इंग्लैंड के शेफील्ड में एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर खेलने के दौरान प्रसिद्ध अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने अंपायरिंग का करियर अपनाने के लिए प्रेरित किया था.

आईसीसी के वरिष्ठ अंपायरिंग और रेफरी प्रबंधक, सीन ईजे ने कहा, "यह टूर्नामेंट हमारे अंपायरों और रेफरियों के लिए एक शानदार अवसर है. वे अनुभवी हैं और पूरी तरह से तैयार हैं. हमें उम्मीद है कि वे इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे."

यह महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर का छठा संस्करण है, जिसमें पूर्ण सदस्यों (बांग्लादेश, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज) के साथ एसोसिएट टीमें स्कॉटलैंड और थाईलैंड भी हिस्सा लेंगी. प्रतियोगिता में कुल 15 मैच खेले जाएंगे, और टॉप की दो टीमें इस साल भारत में होने वाले मुख्य वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी.