How To Watch IND W vs AUS W Test Match Live Streaming: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा टेस्ट मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
Indian women's team (PhotoCredit: BCCI/Twitter)

मुंबई: इंग्लैंड (England) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में टक्कर देने के लिए मैदान में उतरेगी. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से होगी. आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत दर्ज करके टीम इंडिया अपनी उपलब्धियों में इजाफा करना चाहेगी. टीम इंडिया ने 46 साल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले दस टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन टीम इंडिया एक भी मैच नहीं जीत पाई हैं.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन ही टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस दौरे की शुरुआत टेस्ट मैच के साथ होगी. ये टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम को पता है कि स्पिनरों की मददगार पिच पर उसके पास इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता हैं. How To Watch IND vs SA 3rd ODI Live Streaming: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

बता दें कि टीम इंडिया और आस्ट्रेलिया की महिला टीमों ने फरवरी 1984 में इसी मैदान पर भारत में आखिरी बार टेस्ट खेला था. दो साल पहले टीम इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच आस्ट्रेलिया में खेले गए टेस्ट में स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के पहली पारी में 127 रनों की शानदार पारी खेली थीं. स्मृति मंधाना की इस पारी की मदद से मैच ड्रॉ रहा था.

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा

टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. पहला वनडे मुकाबला 28 दिसंबर को, दूसरा 30 दिसंबर को और तीसरा 2 जनवरी को होगा. ये तीनों मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके बाद 5 जनवरी से टी20 सीरीज का आगाज होगा. टी20 सीरीज के सभी मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में खेले जाएंगे.

कहां और कैसे देखें लाइव मैच

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले इस इकलौते टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 चैनल पर किया जाएगा. वहीं, फैंस इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया की टीम: डार्सी ब्राउन, लॉरेन चीटल (सिर्फ टेस्ट), हीदर ग्राहम, एशले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस (सिर्फ टी20), एलिसा हीली, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम.

भारतीय टीम का स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देयोल, सैका ईशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर.