How To Watch IND W vs AUS W, 1st T20 Live Streaming: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इस समय ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम (Australia women's cricket team) भारत (India) के दौरे पर हैं. इस दौरे की शुरुआत दोनों टीमों के बीच एकलौते टेस्ट मैच के साथ हुई थी. इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली गई. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 3-0 से बाकरारी शिकस्त दी. वनडे सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेली जाएगी. इसका आगाज आज से हो रहा हैं. इस सीरीज में भारतीय टीम को खास रणनीति के साथ उतरना होगा.

कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम वनडे सीरीज का बदला टी20 के जरिए लेना चाहेंगी. इससे पहले टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. इंग्लैंड के खिलाफ 6 दिसंबर से खेले गए टी20 सीरीज में टीम इंडिया को 1-2 से हार का मुंह देखना पड़ा था. ऐसे में बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा. इसके साथ ही गेंदबाजी पर भी ध्यान देने की जरूरत होगी. IND vs SA 2nd Test: बुमराह का सिक्सर, भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर की सीरीज बराबर

3-0 से गवाई थी वनडे सीरीज

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था. सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था. वहीं, दूसरे वनडे में टीम इंडिया को महज 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने 190 रनों से बाजी मारी थी.

कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम सात बजे से खेले जाएंगे. पहले टी20 मुकाबले का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 चैनल पर किया जाएगा. इसके अलावा फैंस इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.

सीरीज का पूरा शेड्यूल-

पहला टी20 इंटरनेशनल- 05 जनवरी- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई

दूसरा टी20इंटरनेशनल - 07 जनवरी- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई

तीसरा टी20इंटरनेशनल - 09 जनवरी- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई

भारतीय टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि.

ऑस्ट्रेलिया की टीम: एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, हीथर ग्राहम, एशले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम.