IND vs SA 1st ODI Stats And Record Preview: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
टीम इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टी20 सीरीज (T20 Series) के बाद अब टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच आज यानी 17 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली जाएगी. वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में हैं. वहीं एडन मार्करम (Aidan Markram) साउथ अफ्रीका की अगुवाई करेंगे. How To Watch IND vs SA 1st ODI Live Streaming: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 मैचों के बाद वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी20 के लिए 3 अलग-अलग कप्तान है. वहीं, टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में भिड़ेंगी. टेस्ट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया है.

बता दें कि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज जोहान्सबर्ग में पहला वनडे खेला जाएगा. वनडे सीरीज का पहला मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. लेकिन इसके बाद दोनों मुकाबले शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा. पहले वनडे मुकाबले के बाद सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला 19 और 21 दिसंबर को खेला जाएगा.

हेड टू हेड आंकड़ें

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 91 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 38 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया के खिलाफ 50 वनडे मैच जीते हैं. 3 मैच में रिजल्ट नहीं निकला है. इस मामले में साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी नजर आता है.

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 13 वनडे सीरीज खेली जा चुकी है. टीम इंडिया ने महज 6 वनडे सीरीज में जीत दर्ज की है. साउथ अफ्रीका ने भी टीम इंडिया के खिलाफ 6 वनडे सीरीज जीती है, जबकि एक सीरीज ड्रा रहा हैं. पिछली 5 वनडे सीरीज की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने 3 और टीम इंडिया ने 2 वनडे सीरीज जीती है.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सभी प्रारूपों में 500 रन पूरे करने के लिए 14 रनों की जरूरत है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम को 50 छक्के पूरे करने के लिए एक छक्के की दरकार है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को 150 चौके पूरे करने के लिए 3 चौकों की आवश्यकता है.

क्रिकेट के सभी फॉरमेट में साउथ अफ्रीका के घातक बल्लेबाज डेविड मिलर को 250 छक्के पूरे करने के लिए 3 छक्कों की जरूरत है.

क्रिकेट के सभी फॉरमेट में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल को 100 चौके पूरे करने के लिए 2 चौकों की दरकार है.