How To Watch IND vs SA 1st ODI Live Streaming: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

बता दें कि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में पहला वनडे खेला जाएगा. वनडे सीरीज का पहला मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. लेकिन इसके बाद दोनों मुकाबले शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा. पहले वनडे मुकाबले के बाद सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला 19 और 21 दिसंबर को खेला जाएगा.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टी20 सीरीज (T20 Series) के बाद अब टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच कल यानी 17 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली जाएगी. वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में हैं. वहीं एडन मार्करम (Aidan Markram) साउथ अफ्रीका की अगुवाई करेंगे. IND vs SA 1st ODI: जोहानसबर्ग में खेला जाएगा टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला, जानें इस मैदान पर कैसा है भारत का रिकॉर्ड

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 मैचों के बाद वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी20 के लिए 3 अलग-अलग कप्तान है. वहीं, टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में भिड़ेंगी. टेस्ट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया है.

बता दें कि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में पहला वनडे खेला जाएगा. वनडे सीरीज का पहला मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. लेकिन इसके बाद दोनों मुकाबले शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा. पहले वनडे मुकाबले के बाद सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला 19 और 21 दिसंबर को खेला जाएगा.

कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें जोहांसबर्ग के मैदान पर आपस में भिड़ेंगी. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव देख सकेंगे. वहीं मोबाइल पर मैच देखने वाले दर्शक फ्री में डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर सभी मैच लाइव देख सकेंगे.

टीम इंडिया: ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप.

साउथ अफ्रीका: एडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडीले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिने और लिजाद विलियम्स.

Share Now

\