मुंबई: इसी साल जून में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारी टीम इंडिया (Team India) अब शुरू करने जा रही है. जल्द ही अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम भारत दौरे पर आएगी और तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज 11 जनवरी से मोहाली (Mohali) में होने वाले हैं.
इस सीरीज के लिए आज यानी 7 जनवरी को टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं. टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) एक साल के बाद वापसी की हैं. रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई हैं. India Squad For Afghanistan T20I Series 2024: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी
टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए छह जनवरी को अफगानिस्तान की टीम ऐलान हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए ये सीरीज बहुत ही ज्यादा अहम होने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप के पहले यह टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज होगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली, दूसरा इंदौर और तीसरा बेंगलुरु में खेला जाएगा. फैंस इस सीरीज का मचा फ्री में भी उठा सकते हैं.
जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबला
टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार यानी 11 जनवरी को मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा टी20 मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में होगा. वहीं, सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये सभी मुकाबले भारतीय समयानुयार शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे. इन मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी जो फैंस फ्री में देख सकते हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला हैं. युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं. हीं संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से लगातार खुद को साबित किए हैं.