How To Buy India vs England T20I Series Tickets: 22 जनवरी को खेला जाएगा टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला रोमांचक मुकाबला, यहां जानें टी20 सीरीज की टिकट कहां और कैसे खरीदें? कितनी हैं प्राइज
सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव करते नजर आएंगे, जबकि जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेगी. टीम इंडिया सीरीज में घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाने का प्रयास करेगी. सूर्यकुमार यादव अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगा सकते हैं.
India National Cricket Team vs England National Cricket Team, T20I Series 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) और तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली जानी हैं. इन सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा. इस दौरे पर पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए 22 दिसंबर को इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. जोस बटलर (Jos Buttler) टी20 और वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया हैं. जबकि, 11 जनवरी को टीम इंडिया का भी ऐलान हो गया हैं. India vs England, 1st T20I Match Stats: इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का प्रदर्शन, यहां देखें 'मेन इन ब्लू' के आकंड़ें
सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव करते नजर आएंगे, जबकि जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेगी. टीम इंडिया सीरीज में घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाने का प्रयास करेगी. सूर्यकुमार यादव अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगा सकते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 24 बार आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान टीम इंडिया 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, इंग्लैंड की टीम 11 मैच जीती हैं. अपने घर पर खेलते हुए टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ छह टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते हैं. पांच मुकाबलों में हार का सामना किया है.
टी20 सीरीज में पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा. मुकाबले के टिकट भी बिकने के लिए रेडी हैं. टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. फैंस घर बैठे ही ऑनलाइन इन टिकटों को खरीद सकते हैं. कोलकाता में टिकट थोड़े सस्ते होते हैं. हालांकि बिक्री के लिए टिकट थोड़ी देरी से आए हैं लेकिन अब खरीदने के लिए फैंस के पास समय है. अलग-अलग प्राइस में इन टिकटों को बिक्री के लिए रखा गया है. जितना महंगा टिकट होगा, उतना ही बेहतरीन नजारा होगा.
भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज के टिकट कहां खरीदें (IND vs ENG Tickets)
कई फैंस ऐसे हैं, जिन्होंने हर बार ही तरह इस बार भी बुकमायशो पर ही टिकटों को चेक किया था. इसके अलावा पेटीएम इनसाइडर पर भी टिकट नहीं आए. इन दोनों के अलावा एक तीसरा प्लेटफॉर्म है, जहाँ टिकटों को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट एप्लीकेशन पर टिकट उपलब्ध हैं. इसकी वेबसाईट डिस्ट्रिक्ट डॉट इन पर जाकर भी टिकटों को खरीदा जा सकता है. वहां फैंस को अपना अकाउंट बनाना होगा.
भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज में पहले मैच के टिकट प्राइस (IND vs ENG Ticket Price)
कोलकाता में होने वाले पहले टी20 मैच के लिए टिकट 800 रुपये से शुरू है. इसके बाद यह प्राइस बढ़ता चला जाएगा. 1300 और 2000 रुपये भी टिकटों की प्राइस रखी गई है. अधिकतम रेट की बात करें, तो यह 2500 रुपये रखी गई है.
भारत-इंग्लैंड टी20 मैच कहाँ देखें
आगामी टी20 सीरीज भारतीय समयानुसार मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू हो जाएंगे. इन मुकाबलों को जियो सिनेमा पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा स्पोर्ट्स 18 पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा. जियो सिनेमा की वेबसाईट और एप्लीकेशन दोनों पर मैचों का प्रसारण होगा.