Highest Test Run Chase In Sydney: सिडनी में इतिहास रचेगी टीम इंडिया! इस ग्राउंड में कितने रन बचा पाएगा भारत? तीसरे दिन मिल सकता हैं विजेता
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 42 रन बोर्ड पर लगा दिए. टीम इंडिया की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान ऋषभ पंत ने महज 33 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए.
Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, 5th Test Match Day 2: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला सिडनी (Sydney) के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी ली हैं. सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. दूसरे दिन का खेल ख़त्म हो गया हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 32 ओवर में छह विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया ने 145 रनों की बढ़त बना ली हैं. Yashasvi Jaiswal New Record: यशस्वी जायसवाल ने सिडनी टेस्ट में रचा इतिहास, इस मामले में वीरेंदर सहवाग को छोड़ा पीछे; यहां देखें आकंड़ें
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 42 रन बोर्ड पर लगा दिए. टीम इंडिया की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान ऋषभ पंत ने महज 33 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए. रवींद्र जडेजा आठ रन और वाशिंगटन सुंदर छह रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया सिडनी में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने कितने रनों का टारगेट रख सकती है. उससे पहले चलिए जानते हैं कि सिडनी टेस्ट की चौथी पारी में चेज होने वाला सबसे बड़ा स्कोर कितना है.
सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने किया सबसे बड़ा रन चेस
बता दें कि सिडनी में सबसे बड़ा रन चेज ऑस्ट्रेलिया ने ही किया है. साल 2006 में सिडनी के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 288 रनों का रन चेज किया था. यह अब तक सिडनी टेस्ट की चौथी पारी में चेज होने वाला सबसे बड़ा रन चेज है. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर भी ऑस्ट्रेलिया की ही टीम है. साल 1898 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथी पारी में रन चेज करते हुए 276/4 रन बनाए थे.
टीम इंडिया की पहली पारी
चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज निराशाजनक रहा और महज 17 रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. पहली पारी में टीम इंडिया 72.2 ओवरों में महज 185 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली. ऋषभ पंत के अलावा रवींद्र जडेजा ने 26 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की टीम को मिचेल स्टार्क ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. स्कॉट बोलैंड के अलावा मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए. जबकि, पैट कमिंस ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज 39 रन के स्कोर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 51 ओवरों में महज 181 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में चार से पीछे थीं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली. ब्यू वेबस्टर के अलावा स्टीव स्मिथ ने 33 रन बनाए.
टीम इंडिया को कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्ण ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्ण के अलावा जसप्रीत बुमराह और नितीश कुमार रेड्डी ने दो-दो विकेट चटकाए.