HBH W vs SYS W WBBL 2024 Scorecard: सिडनी सिक्सर्स ने होबार्ट हरिकेंस को 6 रन से हराया, कप्तान एलीस पेरी ने खेली तूफानी पारी
महिला बिग बैश लीग 2024 का 15वां मैच आज होबार्ट हरिकेंस महिला बनाम सिडनी सिक्सर्स महिला के बीच होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में सिडनी सिक्सर्स महिला टीम ने होबार्ट हरिकेंस महिला को 6 रन से हरा दिया. इसके साथ ही सिडनी सिक्सर्स ने सीजन में अपनी तीन मैचों में दूसरी जीत दर्ज की है.
Hobart Hurricanes Women vs Sydney Sixers Women, 15th Match Womens Big Bash 2024 Scorecard: महिला बिग बैश लीग 2024 का 15वां मैच आज होबार्ट हरिकेंस महिला बनाम सिडनी सिक्सर्स महिला के बीच होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में सिडनी सिक्सर्स महिला टीम ने होबार्ट हरिकेंस महिला को 6 रन से हरा दिया. इसके साथ ही सिडनी सिक्सर्स ने सीजन में अपनी तीन मैचों में दूसरी जीत दर्ज की है. सिडनी सिक्सर्स की ओर से इस मैच में कप्तान एलीस पेरी 62 गेंदों में 86 रनों की शानदार पारी पारी खेली. जिसके लिए इन्हे प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. दूसरी ओर, होबार्ट हरिकेंस महिला टीम की यह तीसरी हार है. अंक तालिका में टीम छठे स्थान पर है. यह भी पढें: South Africa vs India T20 Stats, Most Runs & Wickets: टी20 में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच किसका है दबदबा, यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी
मैच की बात करें तो होबार्ट हरिकेंस महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत कुछ नहीं रही. सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली 4 रन और सारा ब्राइस बिना खाता खोले आउट हो गई. इसके बाद एश्ले गार्डनर और एलीस पेरी के बीच बड़ी साझेदारी हुई. हालांकि एश्ले गार्डनर 16 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गई. इसके अलावा एलीस पेरी 62 गेंदों में 86 रन, होली आर्मिटेज 25 गेंदों में 30 रन बनाई. वहीं होबार्ट हरिकेंस महिला टीम की ओर से क्लो ट्रायोन और निकोला कैरी ने 2-2 विकेट चटकाई. इसके अलावा ज़ो कुक एक विकेट, हीथर ग्राहम एक विकेट और एमी स्मिथ को एक विकेट मिला.
156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी होबार्ट हरिकेंस महिला टीम 9 विकेट खोकर 149 रन बना सकी. होबार्ट हरिकेंस की ओर से सबसे ज्यादा डैनियल व्याट-हॉज ने 26 गेंदों में 30 रन बनाई। इसके अलावा कप्तान एलीस विलानी 26 रन, लॉरेन स्मिथ 21 रन और क्लो ट्रायोन 20 रन बनाई। वहीं सिडनी सिक्सर्स महिला टीम की ओर से लॉरेन चीटल, सोफी एक्लेस्टोन और काओइमहे ब्रे को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा एश्ले गार्डनर और कोर्टनी सिप्पेल को एक-एक विकेट मिला।