Hobart Hurricanes Women vs Sydney Sixers Women, 15th Match Womens Big Bash 2024 Live Streaming: महिला बिग बैश लीग 2024 का 15वां मैच आज होबार्ट हरिकेंस महिला बनाम सिडनी सिक्सर्स महिला के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा. होबार्ट हरिकेंस महिला टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं. जिसमें 2 में जीत दर्ज की है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में एक अपने पांचवें मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स को हराकर तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. इस मैच को जीतकर पर्थ स्कॉर्चर्स की नजरे 2 अंक हासिल करने पर होगी. दूसरी ओर, सिडनी सिक्सर्स महिला टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं. जिसमें एक में जीत दर्ज की है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. सिडनी सिक्सर्स महिला टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: AFG vs BAN 1st ODI 2024 Live Streaming: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश पहले वनडे में खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
होबार्ट हरिकेंस महिला बनाम सिडनी सिक्सर्स महिला की टीम अब तक कुल 20 बार भीड़ चुकी है. जिसमें सिडनी सिक्सर्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. सिडनी सिक्सर्स महिला ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि होबार्ट हरिकेंस महिला को 2 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसे इतना साफ होता है की सिडनी सिक्सर्स महिला टीम ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.
महिला बिग बैश लीग 2024 में होबार्ट हरिकेंस महिला बनाम सिडनी सिक्सर्स महिला के बीच 15वां मुकाबला कब खेला जाएगा?
महिला बिग बैश लीग 2024 में होबार्ट हरिकेंस महिला बनाम सिडनी सिक्सर्स महिला के बीच 15वां मुकाबला आज यानी 06 नवंबर बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 12:40 बजे होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा
महिला बिग बैश लीग 2024 में होबार्ट हरिकेंस महिला बनाम सिडनी सिक्सर्स महिला के बीच 15वां मुकाबला कहां देखें?
महिला बिग बैश लीग 2024 में होबार्ट हरिकेंस महिला बनाम सिडनी सिक्सर्स महिला के बीच 15वां मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
होबार्ट हरिकेंस महिला टीम: लिजेल ली (विकेट कीपर), डेनियल व्याट-हॉज, निकोला कैरी, एलीस विलानी (कप्तान), हीथर ग्राहम, क्लो ट्रायोन, तबाथा सैविल, कैथरीन ब्राइस, मौली स्ट्रानो, एमी स्मिथ, लॉरेन स्मिथ, कैली विल्सन, रूथ जॉनस्टन, ज़ो कुक, सूज़ी बेट्स, हेले सिल्वर-होम्स, रेचल ट्रेनमैन
सिडनी सिक्सर्स महिला टीम: एलीस पेरी (कप्तान), एलिसा हीली (विकेट कीपर), सारा ब्राइस, एशले गार्डनर, होली आर्मिटेज, एल्सा हंटर, मैटलन ब्राउन, सोफी एक्लेस्टोन, काओइम ब्रे, कोर्टनी सिप्पल, लॉरेन चीटल, मैथिल्डा कारमाइकल, केट पेले