Hobart Hurricanes Women vs Sydney Sixers Women, 15th Match Dream11 Team Prediction: महिला बिग बैश लीग 2024 का 15वां मैच आज होबार्ट हरिकेंस महिला बनाम सिडनी सिक्सर्स महिला के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा. होबार्ट हरिकेंस महिला टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं. जिसमें 2 में जीत दर्ज की है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में एक अपने पांचवें मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स को हराकर तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. इस मैच को जीतकर पर्थ स्कॉर्चर्स की नजरे 2 अंक हासिल करने पर होगी. दूसरी ओर, सिडनी सिक्सर्स महिला टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं. जिसमें एक में जीत दर्ज की है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. सिडनी सिक्सर्स महिला टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: HBH W vs SYS W WBBL 2024 Live Streaming: आज होबार्ट हरिकेंस और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला जाएगा मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड और स्ट्रीमिंग की जानकारी
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
होबार्ट हरिकेंस महिला बनाम सिडनी सिक्सर्स महिला की टीम अब तक कुल 20 बार भीड़ चुकी है. जिसमें सिडनी सिक्सर्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. सिडनी सिक्सर्स महिला ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि होबार्ट हरिकेंस महिला को 2 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसे इतना साफ होता है की सिडनी सिक्सर्स महिला टीम ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.
पिच रिपोर्ट
होबार्ट के बेलेरिव ओवल में की आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है. इसके अलावा यहां की सतह नै गेंद से तेज गेंदबाजों और बीच के ओवर में स्पिनरों को मदद मिलेगी। ऐसे में एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. टॉस जीतने वाली पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. वैसे इस सीजन में ज्यादातर मैच पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने भी अच्छा विकल्प होगा.
होबार्ट हरिकेंस महिला बनाम सिडनी सिक्सर्स महिला ड्रीम11 भविष्यवाणी: बल्लेबाज की पसंद
होबार्ट हरिकेंस महिला की और से डेनियल व्याट एक अनुभवी बल्लेबाज हैं. जो सिडनी के खिलाफ एक बड़ी पारी खेल सकतीं हैं. इसके अलावा कप्तान एलीस विलानी को भी अपनी टीम में रखने की कोशिश करें. यह शानदार फॉर्म में है तो ड्रीम11 टीम के लिए अच्छा विकल्प होंगी. वहीं सिडनी सिक्सर्स महिला की ओर से होली आर्मिटेज और एल्सा हंटर को भी आप अपनी टीम रख सकतें हैं. जो अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकतें हैं.
विकेटकीपर में किसे टीम में शामिल करें?
विकेटकीपर में होबार्ट हरिकेंस महिला की लिजेल ली हैं. इसके अलावा सिडनी सिक्सर्स महिला की ओर से एलिसा हीली और सारा ब्राइस को भी आप अपनी ड्रीम11 टीम में शमिल कर सकतें हैं.
होबार्ट हरिकेंस महिला बनाम सिडनी सिक्सर्स महिला ड्रीम11 प्रेडिक्शन: ऑलराउंडर और गेंदबाज की पसंद
दोनों टीमों में ऑलराउंडर की भरमार है. होबार्ट हरिकेंस की ओर से हीथर ग्राहम एक अच्छा विकल्प होंगे. जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकतीं हैं और अनुभवी खिलाड़ी भी है. इसके अलावा होबार्ट की ओर से निकोल कैरी और क्लो ट्रायोन भी एक अच्छा विकल्प होंगी. सिडनी सिक्सर्स महिला की ओर से कप्तान एलीस पेरी, एशले गार्डनर और मैटलन ब्राउन अच्छा विकल्प होंगे. इसके अलावा गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन चीटल, लॉरेन स्मिथ, मौली स्ट्रानो, कोर्टनी सिपल इन गेंदबाजों के साथ जा सकतें हैं.
बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर: एलिसा हीली और सारा ब्राइस. इसके अलावा लिजेल ली का भी विकल्प है. (तीनों में से किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)
बल्लेबाज: डेनियल व्याट , एलीस विलानी
ऑलराउंडर्स: हीथर ग्राहम, निकोल कैरी, एलीस पेरी, एशले गार्डनर
गेंदबाज: सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन चीटल, मौली स्ट्रानो.
कप्तान और उपकप्तान: एलीस पेरी (कप्तान), हीथर ग्राहम (उपकप्तान).
होबार्ट हरिकेंस बनाम सिडनी सिक्सर्स महिला संभावित प्लेइंग इलेवन:
होबार्ट हरिकेंस: लिजेल ली (विकेट कीपर), डेनियल व्याट, निकोल कैरी, एलीस विलानी (कप्तान), हीथर ग्राहम, क्लो ट्रायोन, तबाथा सैविल, कैथरीन ब्राइस, मौली स्ट्रानो, एमी स्मिथ, लॉरेन स्मिथ
सिडनी सिक्सर्स: एलीस पेरी (कप्तान), एलिसा हीली (विकेट कीपर), सारा ब्राइस, एशले गार्डनर, होली आर्मिटेज, एल्सा हंटर, मैटलन ब्राउन, सोफी एक्लेस्टोन, काओइम ब्रे, कोर्टनी सिपल, लॉरेन चीटल












QuickLY