शुभमन गिल के बर्थडे पर हार्दिक पंड्या ने कहा- अब तुम किशोर नहीं रहे
हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल (Photo Credits: Instagram)

भारतीय टीम में डेब्यू कर चुके युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का शनिवार आठ सितंबर को 20वां जन्मदिन था. उनके जन्मदिन के मौके पर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दिया. उन्होंने लिखा कि, 'जन्मदिन मुबारक शुभु. आने वाला साल शानदार रहे. अब तुम किशोर नहीं रहे. उम्मीद है कि जल्द ही हम साथ खेलेंगे.'

बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के लिए अब तक दो वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने दोनों मैचों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 16 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नौ रन है. गिल के नाम वनडे में क्रिकेट में अभी एक भी शतक या अर्द्धशतक नहीं दर्ज है. यह भी पढ़ें-IPL 2019: टशन भरे मैच में हार्दिक पंड्या और हार्डस विल्जोएन के बीच आखें हुई चार, देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday shubhu ❤️ have a fantastic year ! Not a teen anymore 😂 Wish to play together with you soon 😉🇮🇳

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

वहीं बात करें उनके फर्स्ट क्लास मैचों के बारे में तो उन्होंने 13 मैच खेलते हुए 70 से ज्यादा की औसत से 1348 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और सात अर्द्धशतक निकले हैं. बात करें लिस्ट ए क्रिकेट की तो इसमें भी वह 46 की औसत से 2 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं.