आज भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का 25वां जन्मदिन है. हार्दिक का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात में हुआ था. इस दिग्गज ऑलराउंडर के बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग का हर कोई कायल है. जब पंड्या का बल्ला चलता है तो भारत की जीत सुनिश्चित होती है, और विपक्षीय टीम के बालरों का बुरा हाल होता है. हार्दिक पंड्या ने बहुत ही कम समय में भारतीय टीम में अपनी महत्वपूर्ण जगह बना ली है. पंड्या ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2016 में T20 मैच से किया. इसी साल पंड्या ने अपना पहला वनडे इंटरनैशनल मैच भी खेला था. इसके बाद पिछले साल 26 जुलाई से पंड्या ने टेस्ट क्रिकेट में भी पर्दापण किया.
हार्दिक पंड्या एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते है, पंड्या ने जीवन में कई कठिनाइयों का सामना कर यह मुकाम हासिल किया है. पंड्या के पिता एक बिजनेसमैन है. पंड्या के पिता ने बिजनेस में काफी नुकसान होने के बावजुद दोनों भाइयो को कभी क्रिकेट के लिए नहीं रोका. पंड्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पास कार तो थी लेकिन उसमें पेट्रोल भरवाने के लिए पैसे नहीं होते थे. वह बसों में लटककर मैच खेलने जाया करते थे.
पंड्या के करियर में बड़ा पड़ाव तब आया जब उन्हें मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में खेलने का मौका मिला. इसके बाद हार्दिक फिर कभी पीछे मुड के नहीं देखे. हार्दिक पंड्या टैटू के दीवाने हैं. उनके बाजु पर कई टैटू देखे जा सकते हैं. पंड्या खेल के अलावा अपने स्वैग के लिए भी जाने जाते हैं. कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी पंड्या की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव से भी करते हैं.