Happy Birthday Brian Lara: 51 साल के हुए ब्रायन लारा, जानें क्रिकेट के मैदान में कैसा रहा उनका प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के महान पूर्व कप्तान ब्रायन लारा शनिवार यानि आज 51 साल के हो गए है. लारा का जन्म आज ही के दिन 2 मई 1969 में टोबैगो के सेंटा क्रूज शहर में हुआ था. लारा ने वेस्टइंडीज के लिए अपना पहला मैच 9 नवंबर 1990 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेला था. इस मुकाबले में लारा ने वेस्टइंडीज के लिए थर्ड डाउन पर बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में दो चौके की मदद से 11 रन बनाए थे.

ब्रायन लारा (Photo Credits: File Photo)

Happy Birthday Brian Lara: वेस्टइंडीज के महान पूर्व कप्तान ब्रायन लारा (Brian Lara) शनिवार यानि आज 51 साल के हो गए हैं. लारा का जन्म आज ही के दिन 2 मई 1969 में टोबैगो (Tobago) के सेंटा क्रूज (Santa Cruz) शहर में हुआ था. लारा ने वेस्टइंडीज के लिए अपना पहला मैच 9 नवंबर 1990 में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ कराची (Karachi) में खेला था. इस मुकाबले में लारा ने वेस्टइंडीज के लिए थर्ड डाउन पर बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में दो चौके की मदद से 11 रन बनाए थे. बात करें इसं मैच के बारे में तो मेजबान टीम पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को छह रनों से शिकस्त दी थी. इस मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार युनुस (Waqar Younis) को शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया.

बता दें कि ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज के लिए 299 वनडे मैच खेलते हुए 289 इनिंग्स में 10405 रन बनाए हैं. लारा ने अपनी टीम के लिए इस दौरान 19 शतक और 63 अर्धशतक लगाए. वनडे फॉर्मेट में लारा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 169 रन है. लारा ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन (Bridgetown) में खेला था. इस मुकाबले में उन्होंने बतौर कप्तान वन डाउन पर बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए थे. इस मुकाबले को इंग्लिश टीम ने केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) के शानदार शतकीय पारी के बदौलत अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल को ब्रायन लारा ने बधाई दी

वनडे के अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट में 131 मैच खेलते हुए 232 इनिंग्स में 11953 रन बनाए हैं. लारा ने अपना पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर 1990 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर (Lahore) में खेला था. इस मुकाबले में उन्होंने दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 89 गेदों का सामना कर चार चौके की मदद से 44 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा दूसरी पारी में उन्होंने अपनी टीम के लिए पांच रन का योगदान दिया था. बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला ड्रा रहा था.

ब्रायन लारा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 27 नवंबर 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेला था. इस मुकाबले में वह पहली पारी में बिना खाता खोले उमर गुल का शिकार बनें थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 49 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें- ब्रायन लारा ने 16 साल पहले आज ही के दिन रचा था इतिहास

टेस्ट क्रिकेट में लारा के नाम 11953 रन दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से 34 शतक और 48 अर्धशतक निकला है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 400 रन है

Share Now

संबंधित खबरें

\