Guyana Amazon Warriors vs Saint Lucia Kings Qualifier 1 Scorecard: पहले क्वालीफायर में सेंट लूसिया किंग्स ने DLS नियम से 13 रन से गुयाना अमेज़न वॉरियर्स को हराया, जॉनसन चार्ल्स ने खेली ताबड़तोड़ पारी

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले क्वालीफायर मैच में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स बनाम सेंट लूसिया किंग्स के बीच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में सेंट लूसिया किंग्स ने डीएलएस नियम के आधार पर गुयाना अमेज़न वॉरियर्स को 15 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही सेंट लूसिया किंग्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बनी ली है.

Saint Lucia Kings (Photo: @SaintLuciaKings)

Guyana Amazon Warriors vs Saint Lucia Kings Qualifier 1 Match Scorecard CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले क्वालीफायर मैच में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स बनाम सेंट लूसिया किंग्स के बीच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में सेंट लूसिया किंग्स ने डीएलएस नियम के आधार पर गुयाना अमेज़न वॉरियर्स को 15 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही सेंट लूसिया किंग्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बनी ली है. सेंट लूसिया किंग्स की ओर से जॉनसन चार्ल्स ने 45 गेंदों 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान ने चार्ल्स ने 8 चौके और 5 छक्के जड़े. इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस ने 57 ठोके. दूसरी ओर, गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के पास भी एक मौका है. गुयाना अमेज़न वॉरियर्स सामना अब क्वालीफ़ायर 2 में बारबाडोस रॉयल्स से होगा. यह भी पढें: Pakistan vs Sri Lanka Women T20 Head To Head Record: पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच टी20 में किसका है दबदबा? यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े

मैच की बात करें तो सेंट लूसिया किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकशान पर 198 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. सेंट लूसिया किंग्स की ओर से सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और जॉनसन चार्ल्स ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी. जॉनसन चार्ल्स ने 45 गेंदों 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि फाफ डु प्लेसिस ने 57 ठोके. इसके अलावा रोस्टन चेस और टिम सीफ़र्ट ने 18-18 रन बनाए. वहीं गुयाना अमेज़न वॉरियर्स की ओर से ड्वेन प्रीटोरियस और मोईन अली ने 2-2 विकेट चटकाए. इसके अलावा शमर जोसेफ को एक विकेट मिला.

199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुयाना अमेज़न वॉरियर्स की टीम 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए. फिर इसके बाद मैच में बारिश ने खलल डाली और मैच नहीं हो पाया. डीएलएस नियम के अनुसार सेंट लूसिया किंग्स की टीम 13 रन से आगे थी. जिसके बाद सेंट लूसिया किंग्स को विजेता घोषित कर दिया गया. गुयाना अमेज़न वॉरियर्स की ओर से शिमरोन हेटमायर नेसबसे ज्यादा नाबाद 18 गेंदों 36 रन बनाए. इसके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 24 रन और कीमो पॉल ने 14 रन बनाए. वहीं सेंट लूसिया किंग्स की ओर से अल्ज़ारी जोसेफ, नूर अहमद, डेविड विसे और रोस्टन चेस ने एक -एक विकेट झटके.

Share Now

संबंधित खबरें

Faf du Plessis Champions Walk: सेंट लूसिया किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने रोहित शर्मा की तरह चैंपियंस वॉक कर कलेक्ट करने पहुंचें CPL 2024 की ट्राफी, देखें वीडियो

SLK vs GAW CPL 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स ने गुयाना अमेज़न वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया, नूर अहमद और आरोन जोन्स ने किया शानदार प्रदर्शन

SLK vs GAW, CPL 2024 Final Live Streaming: कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स से भिड़ेगी सेंट लूसिया किंग्स, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

GAW vs BR CPL 2024 Qualifier 2 Scorecard: कैरेबियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में बनाई जगह, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\