GG vs RCB Highlights, WPL 2023: गुजरात जायंट्स की पहली जीत, आरसीबी को 11 रन से हराया

महिला प्रीमियर लीग के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का मुकाबला गुजरात जाएंट्स से हुआ. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात ने 11 रन से इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की.

GG vs RCB Highlights, WPL 2023: सोफिया डंकली (65) और हरलीन देयोल (67) के अर्धशतकों की मदद से गुजरात जाइंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को बुधवार को महिला प्रीमियर लीग के मैच में 11 रन से हरा दिया जो उसकी लगातार तीसरी हार है. रिकी पोंटिंग को डब्ल्यूटीसी फाइनल, एशेज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में नए चेहरों की उम्मीद

गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 201 रन बनाये . जवाब में आरसीबी छह विकेट पर 190 रन ही बना सकी . आरसीबी की सलामी बल्लेबाज सोफी डेवाइन ने अकेले किला लड़ाने की कोशिश करते हुए 45 गेंद में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 66 रन बनाये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला . आखिर में हीथर नाइट ने 11 गेंद में नाबाद 30 रन बनाकर उम्मीद जगाई लेकिन आखिरी दो ओवर में टीम को 33 और आखिरी ओवर में 24 रन चाहिये थे जो बनाना लगभग असंभव था.

आरसीबी की स्टार बल्लेबाज और कप्तान स्मृति मंधाना एक बार फिर नाकाम रही और 18 के स्कोर पर आउट हो गई . एलिसे पेरी भी 32 रन ही बना सकी हालांकि डेवाइन के साथ दूसरे विकेट के लिये उन्होंने 43 रन जोड़े . पेरी 25 गेंद में 32 रन बनाकर 12वें ओवर में आउट हुई . वहीं रिचा घोष भी दस ही रन बना सकी.

इससे पहले ब्रेबोर्न स्टेडियम पर लगातार तीसरे मैच में आरसीबी के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए और दूसरी बार विरोधी टीम ने 200 के पार का स्कोर बनाया . डंकली ने सिर्फ 28 गेंद में 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 65 रन बनाये . यह महिला प्रीमियर लीग का सबसे तेज अर्धशतक था और उनका स्ट्राइक रेट 232 का रहा.

दूसरी ओर देयोल ने 45 गेंद में 67 रन बनाये जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल था .

देयोल को अपनी पारी में दो जीवनदान भी मिले . प्रीति बोस ने उनका कठिन कैच उस समय छोड़ा जब वह 61 रन पर थी . इसके बाद रिचा घोष ने आसान स्टम्पिंग का मौका भी गंवाया.

एस मेघना पहले ओवर में एक भी रन नहीं बना सकी . इसके बाद डंकली ने दूसरे ओवर में एलिसे पैरी को चौका लगाया और तीसरे ओवर में मेगान शट को लगातार चौके जड़े. इसके बाद मेघना ने तीसरे ओवर में पैरी को चौका लगाया लेकिन आखिरी गेंद पर विकेट के पीछे रिचा को कैच दे बैठी.

डंकली ने रेणुका सिंह का स्वागत छक्के के साथ किया . उन्होंने आरसीबी की स्पिनर बोस को पांचवें ओवर में चार चौके और एक छक्का लगाकर 23 रन निकाले . इसके साथ ही उन्होंने 18 गेंद में अपना पचासा पूरा किया जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे.

उन्होंने श्रेयांका पाटिल को छक्का और चौका लगाकर देयोल के साथ सिर्फ 26 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की . पाटिल ने ही हालांकि उन्हें लांग आफ पर हीथर नाइट के हाथों लपकवाकर उनकी पारी का अंत किया.

इसके बाद देयोल और एशले गार्डनर (19) ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की . देयोल ने पैरी को चौका लगाया जबकि 12वें ओवर में शट को एक छक्का और एक चौका जड़ा. नाइट ने गार्डनर को आउट किया . गार्डनर और देयोल ने 36 गेंद में 53 रन जोड़े .

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Gujarat Beat Bengaluru, WPL 2025 12th Match Scorecard: गुजरात जाइंट्स ने आरसीबी को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त, एशले गार्डनर ने ताबड़तोड़ 58 रनों की पारी खेली; यहां देखें RCB बनाम GG मैच का स्कोरकार्ड

RCB vs GG, WPL 2025 12th Match 1st Inning Scorecard: आरसीबी ने गुजरात जाइंट्स को दिया 126 रनों का टारगेट, कनिका आहूजा और राघवी बिष्ट ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी स्कोरकार्ड

WPL 2025 Records: RCB-W बनाम GG-W विमेंस प्रीमियर लीग का ओपनिंग मुकाबला बना ऐतिहासिक, पहले ही दिन टूट गए ये बड़े रिकॉर्ड

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 15 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

\