GT vs RCB IPL 2024 Preview: गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर, जानें मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े

गुजरात टाइटंस (जीटी) रविवार को आईपीएल 2024 के 45वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से भिड़ेगी. मैच गुजरात के होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा.

गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Photo Credits: Twitter)

अहमदाबाद, 28 अप्रैल: गुजरात टाइटंस (जीटी) रविवार को आईपीएल 2024 के 45वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से भिड़ेगी. मैच गुजरात के होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा. यह भी पढ़ें: GT vs RCB, IPL 2024 45th Match Stats And Record Preview: गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

जीटी चार जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. वहीं, आरसीबी ने केवल दो मैच जीते हैं और तालिका में सबसे नीचे है. टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमें तीन बार भिड़ चुकी हैं. दो गुजरात ने जीते जबकि 1 में बेंगलुरु को जीत मिली.

दोंनो टीमों की संभावित प्लेइंग 11

आरसीबी: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, विल जैक्स, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज और यश दयाल.

जीटी: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, और संदीप वॉरियर्स.

Share Now

\