GT vs PBKS, IPL 2024 17th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 17वां मुकाबला आज यानी 4 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. यह मुकाबला पंजाब किंग्स के लिए अहम होने वाला हैं, क्योंकि उनकी शुरूआत अभी तक बेहद खराब रही है. GT vs PBKS, IPL 2024 17th Match: आईपीएल में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें हैरान कर देने वाले आकंड़ें
गुजरात टाइटंस की टीम ने पिछले मुकाबले में अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की है. इसके साथ ही गुजरात टाइटंस 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है. गुजरात टाइटंस ने दोनों मैच अपने घरेलू मैदान पर जीते हैं.
आज के मुकाबले में भी गुजरात टाइटंस की टीम जीत की उम्मीद से मैदान पर उतरेगी. दूसरी तरफ अपना पहला मैच जीत कर शानदार आगाज करने वाली पंजाब किंग्स टीम जीत की राह से भटक चुकी है. लगातार दो मैच हारकर पंजाब किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. इस मैच को जीतकर पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच
बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए पेस और बाउंस होगा तो आउटफील्ड भी तेज होगी. इस स्टेडियम में स्पिनरों को बहुत मदद नहीं मिलने की उम्मीद हैं. मैच अगर लाल मिट्टी वाली पिच पर होता है तो स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. यहां बाउंड्री थोड़ी बड़ी है तो हो सकता है कि छक्के उतने देखने को नहीं मिले.
आज के मुकाबले में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
शुभमन गिल: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल अभी तक बड़ा स्कोर नहीं कर पाए हैं. पंजाब के खिलाफ शुभमन गिल का रिकॉर्ड काफी अच्छा है. इस मैच में शुभमन गिल बड़ा स्कोर कर सकते हैं.
उमेश यादव: गुजरात टाइटंस के दिग्गज तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अभी तक 21 मैच खेले हैं. इस दौरान उमेश यादव 34 विकेट ले चुके हैं. आज के मुकाबले में भी उमेश यादव अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चकमा दे सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे, साई सुदर्शन.
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह.