मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का दूसरा दूसरा क्वालिफायर मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. वहीं गुजरात टाइटंस की कमान इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में होगी तो दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालते हुए नजर आएंगे.
आज के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. कल जो भी टीम मुकाबले में जीत दर्ज करेगी उसका सामना रविवार यानी 28 मई को शाम साढ़े 7:30 बजे चेन्नई सुपर किंग्स से फाइनल मुकाबले में होगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा की दोनों टीमों एक दूसरे के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन करेंगी. IPL 2023 Qualifier 2, GT vs MI Free Live Streaming: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आज खेला जाएगा क्वालीफायर 2, जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव एक्शन
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
कैमरून ग्रीन
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के दिग्गज आलराउंडर कैमरून ग्रीन ने 23 गेंदों में 41 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. कैमरून ग्रीन अभी तक 422 रन बना चुके हैं और 6 विकेट भी लिए हैं. इस मैच में भी मुंबई इंडियंस टीम को कैमरून ग्रीन से काफी उम्मीदें होंगी.
सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अभी तक 15 मैचों में 544 रन बना चुके हैं. अभी तक इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव ने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए है. इस मैच में भी सूर्यकुमार यादव अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
आकाश मधवाल
आकाश मधवाल मुंबई इंडियंस टीम के तरफ से पिछले मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. आकाश मधवाल अभी तक 7 मैचों में 13 विकेट ले चुके है. इस मैच में भी यह अच्छा प्रदर्शन कर सकते है.
शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस के टीम के सलामी बल्लेबाज हैं. आरसीबी के खिलाफ शुभमन गिल ने शतक लगाया है. शुभमन गिल ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 15 मैचों में 722 रन बना चुके हैं. इस मैच में भी बल्ले से अच्छा योगदान कर सकते हैं.
राशिद खान
अनुभवी स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने अभी तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 मैचों में 25 विकेट लिए हैं 125 रन बनाएं है. आज के मुकाबले में राशिद खान अपने बल्ले और गेंद से कोहराम मचा सकते हैं.
मोहम्मद शमी
गुजरात टाइटंस के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. मोहम्मद शमी अभी तक 26 विकेट ले चुके हैं. आज के इस अहम मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम को मोहम्मद शमी से काफी उम्मीदें होंगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर:
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश मधवाल.