GT vs MI, IPL 2023 Qualifier 2 Stats And Record Preview: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (Photo Credits: Twitter)

GT vs MI Qualifier 2: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का दूसरा क्वालिफायर आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होगा. फाइनल में दस्तक देने के लिए यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है.

बुधवार को खेले गए एलिमेनटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को हरा दिया. इस मैच में क्रुणाल पांड्या की टीम को 81 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. जबकि पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया. अब दूसरा क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. GT vs MI, IPL 2023 Qualifier 2: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आज होगी कांटें की टक्कर, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

दूसरे क्वालीफायर मुकाबलें में दोनों टीमें आज फाइनल की टिकट के लिए भिडेंगी. वहीं, यह मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. बतौर कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या आमने सामने होंगे, जिन्होंने एक साथ मुंबई इंडियंस के लिए कई सालों तक साथ क्रिकेट खेला हैं.

हेड टू हेड

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 3 मैच ही खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस ने 1 मैच जीता है जबकि 2 बार मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है. बेशक हेड टू हेड रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के बेहतर हैं लेकिन गुजरात टाइटंस अपने होम ग्राउंड पर काफी खतरनाक होगी. पिछले साल गुजरात टाइटंस ने इसी ग्राउंड पर आईपीएल फाइनल मुकाबला जीता था.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स:

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 350 चौकों तक पहुंचने के लिए आठ चौकों की जरूरत है.

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन मुंबई इंडियंस के लिए 100 छक्के पूरे करने से दस छक्के दूर हैं.

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को 100 कैच पूरे करने के लिए दो कैच चाहिए.

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को बतौर कप्तान 4000 रन पूरे करने के लिए 22 रनों की जरूरत है.

आईपीएल में गुजरात टाइटंस के स्टार आलराउंडर विजय शंकर को 50 छक्के पूरे करने के लिए सात छक्कों की जरूरत है.

आईपीएल में गुजरात टाइटंस के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटंस के लिए 50 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट चाहिए.

आईपीएल में गुजरात टाइटंस के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान को गुजरात टाइटंस के लिए 50 विकेट पूरे करने के लिए छह विकेट चाहिए.

टी20 क्रिकेट में अल्जारी जोसेफ को 100 रन पूरे करने के लिए एक विकेट चाहिए.

टी20 क्रिकेट में पीयूष चावला को 300 विकेट के लैंडमार्क तक पहुंचने के लिए तीन विकेट की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव को 6500 रनों का माइलस्टोन पूरा करने के लिए 58 रनों की दरकार है.

टी20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या को 150 विकेट तक पहुंचने के लिए दो विकेट चाहिए.

टी20 क्रिकेट में शुभमन गिल को 350 चौके पूरे करने के लिए छह चौकों की जरूरत है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर:

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश मधवाल.