Gujarat Titans vs Chennai Super Kings TATA IPL 2025 Scorecard: टाटा आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) का 67वां मैच आज गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स स्कोर खड़ा किया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट के नुसकान पर 230 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से डेवोन कॉनवे और डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. डेवोन कॉनवे ने 35 गेंदों में 52 रन बनाए. जिसमें 6 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा अंत में डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से चेन्नई को 200 के पार पहुंचाया. ब्रेविस ने 23 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 57 रन का रन बनाए.
चेन्नई की शुरुआत इस मैच में शानदार रही. आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉनवे की जोड़ी ने शुरूआती 3 ओवर में 40 के ऊपर रन बनाए. फिर इसके बाद 44 रन पर प्रसिद्ध कृष्ण ने आयुष म्हात्रे को आउट करकर चेन्नई को पहला झटका दिया. इसके बाद उर्विल पटेल और डेवोन कॉनवे ने 100 रन के पार टीम के स्कोर को पहुंचाया. अंत में जडेजा और डेवाल्ड ब्रेविस ने टीम को एक बड़े स्कोर तक लेके गए.
गुजरात टाइटंस की ओर से प्रसिद्ध कृष्ण ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. जबकि रविश्रीनिवासन साई किशोर, रशीद खान और शाहरुख खान को 1-1 विकेट चटकाए. फिलहाल को गुजरात को टॉप 2 में अपनी जगह पक्की करने के लिए 231 रनों की जरूरत है. दूसरी पारी में यह मैच और भी रोमांचक होने की उम्मीद है.













QuickLY