GT vs CSK, IPL 2024 59th Match: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (Photo Credit: Twitter)

GT vs CSK, IPL 2024 59th Match: गुजरात (Gujarat) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 59वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) एक बार फिर आपस में टकराएंगी. ये मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अहम है. दूसरी ओर प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी गुजरात टाइटंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का काम खराब कर सकती है.

अब इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए पाने के लिए कुछ बाकी नहीं है, उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें पूरी तरह से समाप्त हो चुकी हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए टिकट कटवाने का इंतजार कर रही है. पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चौथे पायदान पर है. GT vs CSK, IPL 2024 59th Match Head to Head And Pitch Report: आज गुजरात टाइटंस को मिलेगी चेन्नई सुपर किंग्स से कड़ी चुनौती, यहां देखें हेड-टू-हेड आकंड़े और पिच रिपोर्ट

लगातार हार के बाद गुजरात टाइटंस सबसे नीचे चली गई है. मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का आगे का सफर समाप्त हो गया है. आज के मुकाबले में गुजरात टाइटंस निडर होकर खेलेगा, ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को उससे बचना होगा, क्योंकि सीएसके के लिए यह जीत बहुत मायने रखती है.

हेड टू हेड

आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स को 3 मैच में जीत मिली है. जबकि गुजरात टाइटंस ने भी तीन मैच अपने नाम किए हैं. इस सीजन की पहली भिड़ंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हराया था. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमें 3 बार आमने-सामने आई थी, जिसमें 2 मुकाबलों में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली थी और 1 मैच गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया था.

गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद से ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच जायेगी. फिलहाल जिन तीन टीमों के 12 अंक हैं, उनमें चेन्नई (+0.700) का रनरेट सबसे अच्छा है. गुजरात टाइटंस के 14 अंक हैं और शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर नहीं है लेकिन गुजरात के लिये आगे का सफर काफी कठिन है. पिछले पांच मैचों में गुजरात टाइटंस ने महज एक जीत दर्ज कर सकी हैं, जिससे टीम का मनोबल गिरा है.

इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

शुभमन गिल: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. शुभमन गिल के बल्ले से 14 मैच में 132.31 की स्ट्राइक रेट से 348 रन निकले हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं.

रुतुराज गायकवाड़: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार रहा है. रुतुराज गायकवाड़ ने 6 मैच की 6 पारियों में 58.33 की उम्दा औसत के साथ 350 रन बनाए हैं. इस दौरान गायकवाड़ की स्ट्राइक रेट 144.03 की रही है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.

चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स: अंजिक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), महीश तीक्षणा, शार्दुल ठाकुर, रिजर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे.