120 साल के हुए Ravi Shastri? गूगल ने उड़ाए फैंस के होश

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम इंग्लैंड ने भारत के उपर अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया है. मेहमान टीम ने चेपॉक में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन लंच तक तीन विकेट के नुकसान पर 355 रन बनाए हैं.

रवि शास्त्री (Photo Credits: Getty)

Ind vs Eng 1st Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम इंग्लैंड ने भारत के उपर अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया है. मेहमान टीम ने चेपॉक (Chepauk) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन लंच तक तीन विकेट के नुकसान पर 355 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान जो रूट 277 गेंद में 16 चौके और एक छक्का की मदद से 156 और उपकप्तान बेन स्टोक्स 98 गेंद में नौ चौके एवं दो छक्के की मदद से 63 रन बनाकर नाबाद हैं.

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच जारी पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को क्रिकेट फैंस गूगल (Google) पर बहुत तेजी से सर्च कर रहे हैं. इस दौरान वहां उनकी उम्र 120 साल बताई जा रही है. गूगल द्वारा भारतीय कोच के उम्र के बारे में दिए जा रहे इस हैरान कर देने वाली खबर से हर कोई हैरान है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test 2021: फिर पुराने रंग में नजर आए Rishabh Pant, देखें कैसे मैदान में Washington Sundar की ली चुटकी

वहीं बात करें रवि शास्त्री के मौजूदा आयु के बारे में तो उनका उम्र 58 साल और 255 दिन है. शास्त्री का जन्म 27 मई साल 1962 में महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) शहर में हुआ था. रवि शास्त्री को टीम इंडिया का कोच पद 15 जुलाई साल 2017 में मिला. इससे पहले देश में महान पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) भारतीय टीम के कोच थे.

Share Now

\