गौतम गंभीर ने कोरोना वायरस से संक्रमित शाहिद अफरीदी को लेकर दिया बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी के नेता गौतम गंभीर ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद 'सलाम क्रिकेट 2020' के मंच पर अपनी राय रखते हुए कहा कि कोई भी इस जानलेवा वायरस से संक्रमित न हो.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद 'सलाम क्रिकेट 2020' के मंच पर अपनी राय रखते हुए कहा कि कोई भी इस जानलेवा वायरस से संक्रमित न हो. शाहिद अफरीदी के साथ मेरे राजनीतिक मतभेद जरूर हैं, लेकिन मैं दुआ करूंगा कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाए.
बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने बीते शनिवार को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए बताया कि वह कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. शाहिद अफरीदी अपने फाउंडेशन के साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ लोगों की मदद कर रहे थे, लेकिन वह अब खुद इस महामारी के चपेट में आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें- कश्मीर को लेकर शाहिद अफरीदी की टिप्पणी पर बरसे गौतम गंभीर
शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं गुरुवार से अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं. मेरा शरीर बुरी तरह से दर्द कर रहा था. मेरा परीक्षण नहीं हुआ है और दुर्भाग्य से मैं पॉजीटिव पाया गया हूं. शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें. इंशाअल्लाह...
बता दें कि शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 27 टेस्ट मैच खेलते हुए 48 इनिंग्स में 1716 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 398 वनडे मैच खेलते हुए 369 इनिंग्स में 8064 और 99 T20 मैच खेलते हुए 91 इनिंग्स में 1416 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 48, वनडे में 395 और T20 में 98 विकेट चटकाए हैं.