गौतम गंभीर को भी मिला ऑस्ट्रेलिया का टिकट, इस बड़ी भूमिका को करेंगे अदा

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान एक नई भूमिका में नजर आएंगे.

गौतम गंभीर (Photo Credit: PTI)

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान एक नई भूमिका में नजर आएंगे. जी हां आपने सही सुना यह भारतीय दिग्गज सलामी बल्लेबाज भारतीय टीम के साथ नही बल्कि कमेंटेटर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. ज्ञात को ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के लिए भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर चयनकर्ताओ ने रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ और मुरली विजय को चुना है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से टी-20 सीरीज के साथ हो रहा है. उसके बाद दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 23 नवंबर और 25 नवंबर को है. उसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा. आखिरी में दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला होगी.

यह भी पढ़ें- कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- हम दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए खेलते हैं

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के हाई वॉल्टेज टक्कर के लिए सोनी नेटवर्क ने करार किया है. गंभीर के अलावा कमेन्ट्री पैनल में सोनी नेटवर्क ने सुनील गावस्कर, माइकल क्लार्क, हरभजन सिंह, आशिष नेहरा, रॉबिन उथप्पा, मार्क बाउचर , निक नाइट, डोमिनिक कॉर्क, मुरली कार्तिक, संजय मांजरेकर, मोहम्मद कैफ, हर्षा भोगले, गौरव कपूर, दीप दास गुप्ता और विवेक राजदान को शामिल किया है.

Share Now

\