गौतम गंभीर जल्द इस पार्टी में होंगे शामिल, यहां से लड़ सकते हैं लोकसभा का चुनाव

गौतम गंभीर घरेलू क्रिकेट में दिल्‍ली की ओर से खेलते हैं. वह सेना और PAK के मुद्दे पर काफी मुखर हैं. कई मौकों पर उन्‍होंने सेना के पक्ष और पाकिस्‍तान के खिलाफ खुलकर अपनी राय रखी है.

गौतम गंभीर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के बल्लेबाज गौतम गंभीर जल्‍द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और दिल्‍ली से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. हिंदी अखबार दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी दिल्‍ली में लंबे समय से सत्‍ता से दूर है. वह गौतम गंभीर के जरिए अपनी छवि मजबूत करना और सत्‍ता में आना चाहती है. सबसे अहम बात यह है कि इस बारे में बीजेपी और गंभीर की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

गौतम गंभीर घरेलू क्रिकेट में दिल्‍ली की ओर से खेलते हैं. वह सेना और PAK के मुद्दे पर काफी मुखर हैं. कई मौकों पर उन्‍होंने सेना के पक्ष और पाकिस्‍तान के खिलाफ खुलकर अपनी राय रखी है.

गंभीर ऐसे पहले खिलाड़ी नहीं होंगे जो क्रिकेट के बाद राजनीति में आएंगे. इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू, मोहम्मद कैफ, प्रवीण कुमार, विनोद कांबली और मंसूर अली खान पटौदी के नाम इतिहास में शामिल हैं जिन्होंने क्रिकेट के बाद राजनीति में पदार्पण किया.

ज्ञात हो कि गंभीर ने अभी क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है लेकिन दावा किया जा रहा है कि वह राजनीति में उतर सकते हैं. वह लंबे समय से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं और अभी केवल घरेलू क्रिकेट ही खेल रहे हैं. 2016 में उन्‍होंने आखिरी बार टीम इंडिया की ओर से टेस्‍ट और 2012 में वनडे खेला था.

इसी साल आईपीएल में उन्‍होंने दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की कप्‍तानी भी छोड़ दी थी जिसके बाद उन्‍हें टीम में जगह भी नहीं मिली थी. इस बात की औपचारिक पुष्टि फिलहाल ना तो गंभीर ने की है, ना ही बीजेपी की तरफ से कोई बयान आया है.

Share Now

\